Skating News :सेकंड नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप 17 जून से

Skating News : रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में सेकंड नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप 17 से 19 जून तक आयोजित की जा रही है जिसमें फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के 11 प्लेयर भाग ले रहे हैं यह सभी प्लेयर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भोपाल
Skating News : रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में सेकंड नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप 17 से 19 जून तक आयोजित की जा रही है जिसमें फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के 11 प्लेयर भाग ले रहे हैं यह सभी प्लेयर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
1.ख्याति बोबडे
2. अमाया अमन अरोरा
3. वामाकशी मालवीय
4. आरव बाथम
5.कृष्णा धार्मिक
6.अनंत धार्मिक
7. कुशल ईसरानी
8. अरनब मेश्राम
9. वेदांत राउत
10. सिद्धि रघुवंशी
11. आर्नवी वैष्णव
यह सभी खिलाड़ी ओरियन इंटरनेशनल स्कूल में कोच सुरेंद्र बाथम से प्रशिक्षण प्राप्त करते है। स्कूल संचालक ज्ञान भटनागर शीला भटनागर जी ने अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group