ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction 2025 Live: रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जेद्दा में हो रही है। आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनको खरीदने के लिए 6 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई।
IPL Auction 2025 Live: रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जेद्दा में हो रही है। आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनको खरीदने के लिए 6 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। हालांकि हैदराबाद ने 18 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करके 18 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में जोड़ा।
इस बार मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिल रहा है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। रबाडा को गुजरात ने 10.75 करोड़ में खरीदा। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर है, जिसमें 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है और नीलामी के दौरान 204 खिलाड़ियों के चयन होने की संभावना है।
IPL Auction 2025 Live : डेविड मिलर के लिए आरसीबी और दिल्ली आमने-सामने
IPL Auction 2025 Live : बल्लेबाज डेविड मिलर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। आरसीबी और दिल्ली ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है। लखनऊ ने मिलर को 7.50 करोड़ में खरीदा।
IPL Auction 2025 Live : हैदराबाद ने शमी को खरीदा
IPL Auction 2025 Live : कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोहम्मद शमी के लिए 9.75 करोड़ की अंतिम बोली लगाई थी, जिसके बाद गुजरात के पास आरटीएम यूज करने का मौका था लेकिन उससे पहले हैदराबाद ने कीमत बढ़ा दी। हालांकि कोलकाता ने हाथ पीछे खींच लिए। गुजरात ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद 10 करोड़ में हैदराबाद ने उन्हें खरीदा।
IPL Auction 2025 Live : दिल्ली ने स्टार्क को खरीदा
IPL Auction 2025 Live : तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और आरसीबी ने बोली लगाई। आरसीबी ने 11 करोड़ में डील डन कर ली थी लेकिन दिल्ली ने दोबारा एंट्री की और उन पर बोली फिर से शुरू हुई और दिल्ली ने 11.75 करोड़ में उन्हें खरीदा। हालांकि स्टार्क पिछली नीलामी से आधे से भी कम दाम में इस बार बिके हैं।
IPL Auction 2025 Live : पहले सेट में ये खिलाड़ी बिके
- ऋषभ पंत – 27 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)
- श्रेयस अय्यर – 26.75 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)
- अर्शदीप सिंह – 18 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)
- जोस बटलर – 15.75 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
- मिचेल स्टार्क – 11.75 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
- कगिसो रबाडा – 10.75 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
IPL Auction 2025 Live : ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने
IPL Auction 2025 Live : आईपीएल नीलामी के इतिहास में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। पंत ने अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जोकि कुछ देर पहले 26.75 करोड़ में पंजाब में गए थे।
IPL Auction 2025 Live : गुजरात के हुए जोस बटलर
IPL Auction 2025 Live : गुजरात टाइटंस ने नीलामी में दूसरे खिलाड़ी को खरीद लिया है। उन्होंने जोस बटलर को 15,75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने रबाडा को खरीदा था.
IPL Auction 2025 Live : पंजाब ने श्रेयस अय्यर को खरीदा
IPL Auction 2025 Live : पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स से बिडिंग वॉर जीत ली है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर के लिए कोलकाता ने 7.25 करोड़ तक बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली ने एंट्री मारी और केकेआर पीछे हट गई। दिल्ली और पंजाब हार मानने के लिए तैयार नहीं है। श्रेयस अय्यर ने टी20 क्रिकेट में 215 मैचों में 5759 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक और तीन शतक जड़े हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL Auction 2025 Live: गुजरात ने रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा
IPL Auction 2025 Live: गुजरात ने तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा है। पंजाब के पास आरटीएम इस्तेमाल करने का मौका था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
IPL Auction 2025 Live: पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को आरटीएम से लिया
IPL Auction 2025 Live: अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनको खरीदने के लिए 10 में से 6 फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप सिंह पर 15.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई थी लेकिन पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल किया, जिसके बाद हैदराबाद ने 18 करोड़ की बोली लगाई और फिर पंजाब ने अर्शदीप को आरटीएम का यूज करके 18 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
Hindu Calendar September 2025: यहाँ सितंबर मंथ के व्रत एवं त्यौहार