T20 World Cup 2024: सुपर 8 ग्रुप में होंगी ये टीमें, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Super 8 Teams, Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 7 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। एक टीम का फैसला सोमवार को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। भारत ग्रुप-1 में है। सुपर-8 में भारत अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। अगर भारत सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो वह 27 जून को मुकाबला खेलेगा।

T20 World Cup 2024 Super 8 Teams, Schedule: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. क्रिकेट जगत का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले पूरे हो चुके हैं और आठ मजबूत टीमें सुपर 8 में अपना दबदबा बनाने को तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि टीम इंडिया का अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ होगा।

भारत के साथ ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं। चौथी टीम बांग्लादेश और नीदरलैंड्स में से कोई एक होगी, जिसका पता सोमवार को खेले जाने वाले मैच के नतीजे के बाद चलेगा।

Also Read: Kerala Lottery Result Today June 16, 2024: Akshaya AK 656

वहीं, दूसरी ओवर स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ग्रुप-2 की चार टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल हैं। सुपर-8 का पहला मैच 19 जून को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगा।

पहले जानिए सुपर 8 में कौन कौन सी टीमें – T20 World Cup 2024

ग्रुप एग्रुप बी
भारतयूएसए
ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
बांग्लादेश / नीदरलैंडवेस्टइंडीज
अफगानिस्तानसाउथ अफ्रीका

इस दिन भारत खेल सकता है सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह छह बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भी भारतीय समयानुसार इसी दिन रात आठ बजे से गयाना में खेला जाएगा। भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तब वह गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा। फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में रात आठ बजे खेला जाए। पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

Also Read: Mandla Breaking: भैसवाही में गौवंश वध पर 11 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

भारत का सुपर 8 शेड्यूल | Indian time

  • गुरुवार, 20 जून: भारत vs अफगानिस्तान – शाम 8:00 बजे (स्थान: केंसिंगटन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)
  • शनिवार, 22 जून: भारत vs (बांग्लादेश / नीदरलैंड्स) – शाम 8:00 बजे (स्थान: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ)
  • सोमवार, 24 जून: भारत vs ऑस्ट्रेलिया – शाम 8:00 बजे (स्थान: डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइलेट, सेंट लूसिया)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 मैचों का शेड्यूल

  • 19 जून- यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
  • 20 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
  • 20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
  • 21 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम डी2, एंटीगा, सुबह 6 बजे
  • 21 जून- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
  • 22 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
  • 22 जून- भारत बनाम डी2, एंटीगा, रात 8 बजे
  • 23 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
  • 23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
  • 24 जून- वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
  • 24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
  • 25 जून- अफगानिस्तान बनाम डी2, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
  • 27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
  • 27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
  • 29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे

*(सभी मैचों के समय भारतीय समयानुसार)

Related Articles

Back to top button