बेदर्द अंग्रेज़ बल्लेबाजों ने PAK गेंदबाजों को कूट-कूट कर धोया, तोडा 112 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
England vs Pakistan Test: बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर इंगलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और 4 शतक ठोककर स्कोर 500 से ऊपर ले गए।
England vs Pakistan Test: उज्जवल प्रदेश, रावलपिंडी. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले ही टेस्ट के पहले ही दिन इतिहास रच दिया। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर इंगलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और 4 शतक ठोककर स्कोर 500 से ऊपर ले गए।
ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब पहले ही दिन 4 शतक लगे हुए हो। इसके अलावा पहले ही दिन कभी 500 का स्कोर किसी टीम ने नहीं बनाया था। खराब रोशनी के कारण जब खेल रोका गया तो इंगलैंड 75 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना चुकी थी।
इन 4 बल्लेबाजों ने ठोके शतक
जैक क्राउले (Zak Crowley)
डैब्यू टेस्ट में 267 रन की पार्टनरशिप पारी में जैक का बल्ला लंबे समय बाद चला। उन्होंने टेस्ट को टी-20 बनाते हुए 111 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 122 रन बना दिए।
बेन डंकेट (Ben Dunkett)
ओपनिंग पर आए डंकेट ने जैक का पूरा साथ दिया और पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। डंकेट ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए।
ओली पोप (Ollie Pope)
विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप ने भी अपने हाथ साफ किए और 104 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 108 रन जड़ दिए। पोप का यह तीसरा शतक है।
हैरी ब्रूक (Harry Brook)
इंगलैंड के बल्लेबाज ब्रूक ने 81 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। वह नाबाद है। उम्मीद है- टेस्ट के दूसरे दिन वह दोहरे शतक की ओर बढ़ेंगे।
बहरहाल, इंगलैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्कोक्स 15 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन अगर इंगलैंड ने पूरा दिन खेला तो श्रीलंका का एक पारी में बनाया गया 952 रनों का रिकॉर्ड टूटने की भी पूरी संभावना है।
हैरी ब्रूक ने 80 गेंदों पर ठोका शतक
हैरी ब्रूक ने रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ महज 80 गेंदों में शतक जड़ा। ऐसा कर वह इंगलैंड के लिए तीसरे सबसे तेज टेस्ट शतक जडऩे वाले प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में गिलबर्ट जेसोप 76 गेंद और जॉनी बेयरस्टो 77 गेंदों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन
- 588/2 इंगलैंड बनाम भारत, मैनचेस्टर, 1936
- 522/2 इंगलैंड बनाम द. अफ्रीका, लॉड्र्स, 1924
- 509/2 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो, 2002
- 508/2 इंगलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1935
- 506/2 इंगलैंड बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तानी गेंदबाजी का बना मजाक
दुनियाभर में अपनी गेंदबाजी का दम भरने वाली पाकिस्तान के गेंदबाजों का इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जैसे जनाजा निकाल दिया। ऐसा कोई गेंदबाज नहीं दिखा जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सके. इस मैच में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद और सउद शकील ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।