शाहीन शाह अफरीदी क्या कभी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे? खुद दिया जवाब

नई दिल्ली
मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शामिल शाहीन शाह अफरीदी से जब पूछा गया कि क्या वह कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आएंगे? इसका जवाब उन्होंने बहुत ही सटीक तरह से दिया। आईपीएल 2008 के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इसमें शामिल होना बैन हो गया था। पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर इस टी20 लीग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

जियो न्यूज के जर्नलिस्ट अर्फा फिरोज जेक ने ट्विटर पर लिखा, 'जब अफरीदी से पूछा गया कि क्या वह कभी भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे? उन्होंने जवाब में कहा- किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़े गर्व की बात होती है कि वह अपने देश के लिए खेले। तो मेरी प्राथमिकता हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने की है। अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना और फिलहाल मेरे लिए पाकिस्तान सुपर लीग काफी है।'

2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू करने वाले शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अभी तक कुल 24 टेस्ट, 30 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अफरीदी के खाते में 95 टेस्ट, 59 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में इस साल लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता था।

 

Related Articles

Back to top button