वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी पर एक घंटे से बहस जारी, थोड़ी में होगा फैसला
नई दिल्ली
आज ही के दिन साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। आज केंद्र की भाजपा सरकार का आठ साल पूरा हो चुका है। इस बीच सरकार ने कई बड़े फैसले लिए साथ ही कई विवादों का भी सामना करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कथित वीजा घोटाले के मामले में जांच में सहयोग के लिए बुधवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। अधिकारियों ने बताया कि कार्ति आज सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं। इस बीच वाराणसी की जिला अदालत में ज्ञानवापी को लेकर सुनवाई चल रही है।