बरेली: थाने के सामने दारोगा ने पत्नी को बोला- तलाक, तलाक, तलाक…

बरेली
लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाला दारोगा खुद उल्लंघन कर बैठा। पत्नी से चल रही मुकदमेबाजी के बीच दारोगा ने पत्नी को थाने के सामने तीन तलाक दे दिया। बच्चे बिलखते रहे, बावजूद वह नहीं माना। कोतवाली पुलिस ने आरोपित दारोगा आरिफ खान के विरुद्ध तीन तलाक, अभद्रता व अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिख ली है। दारोगा बिजनौर के चांदपुर थाने में तैनात है।

स्वालेनगर किला की रहने वाली रूबीना खान ने कोतवाली पुलिस को बताया कि आरिफ खान कासगंज के न्यौली भूमर मानपुर नगरिया का रहने वाला है। लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। उत्पीड़न के चलते महिला थाने में पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शुक्रवार को मुकदमे के संबंध में पिता व बच्चों के साथ महिला थाने पहुंची। यहां चौकी चौराहे चौकी के पास आरिफ की गाड़ी खड़ी थी। इस पर पति से बात करने की कोशिश की। कहा कि मुझे परेशान क्यों कर रखा है? दूसरी औरत को छोड़ क्यों नहीं देते? अपने बच्चों का ख्याल रखो। जिम्मेदारी निभाओ। इसी बात पर वह भड़क गया। अभद्रता करने लगा। बचाने को पिता आगे आए, फिर भी वह नहीं माना और तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि आरोपित दारोगा ने दूसरी शादी कर रखी है। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के बीच पहले से मुकदमेबाजी चल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button