भागलपुर: मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी, मैंने दूसरी शादी कर ली है, वहां मैं खुश हूं

नारायणपुर (भागलपुर)
भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर गांव से महिला सोनी देवी को भवानीपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। महिला पहारपुर गांव के गोरे लाल शर्मा की पत्नी है। सोनी के पिता खगडि़या जिला अंतर्गत बेलदौर गांव के झींगो शर्मा ने अपनी पुत्री सोनी देवी के अपहरण और हत्या कर शव गायब करने का मामला छह व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया था। प्रारंभिक अनुसंधान में भवानीपुर पुलिस ने इस घटना में दो आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा था। इसके बाद गहन जांच-पड़ताल शुरू हुआ तो सोनी को सकुशल बरामद कर लिया गया।

सोनी देवी पुलिस को बताती है कि वह अपने पति गोरेलाल शर्मा के साथ नहीं रहेगी क्योंकि उसने दूसरी शादी बुद्धराम यादव से राजस्थान में कर ली है जो राजस्थान में है उसके साथ रहेगी। वह बताती है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था वह राजस्थान गईं थी मजदूरी करने के लिए। मजदूरी करके जीवनयापन कर रही थी। वहीं उसने बुद्धाराम यादव से शादी कर ली। सोनी ने कहा कि वह दूसरे पति के साथ काफी खुश है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। इस कारण उन्‍हें दूसरी शादी की मान्‍यता दे दी जाए। सोनी ने अपने प‍हले पति से कहा मैं आपके पास नहीं रह सकती। आप भी दूसरी शादी कर लीजिए।

 

Related Articles

Back to top button