CG News : नव वर्ष से इंडिगो की कोचीन -गोवा- रायपुर की उड़ान

CG News : नये वर्ष से रायपुर हवाई मार्ग से कोचीन व गोवा से जुड?े जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा - कोचीन के लिए उड़ान शुरू कर रहा है।

CG News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. नये वर्ष से रायपुर हवाई मार्ग से कोचीन व गोवा से जुड?े जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा – कोचीन के लिए उड़ान शुरू कर रहा है। यह जानकारी ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़े व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने दी। उन्होने बताया कि इस मार्ग पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड है लंबे अर्से की जा रही यह मांग पूरी हो रही है।

कीति व्यास ने बताया कि कोचीन -गोवा- रायपुर की 7 जनवरी से प्रारंभ हो नई उड़ान की समय-सारणी एयरलाइंस ने जारी कर दी है।यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक आफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उड़कर 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button