CG News: IB सहित 4 राज्यों के उच्च पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, ज्वाइंट आपरेशन चलेगा नक्सलियों के खिलाफ

Latest CG News: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में नक्सल मामले को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है। बता दें यह बैठक नक्सल मामले और इंटर स्टेट कोर्डिनेशन के मुद्दो को लेकर चल रही थी।

Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में नक्सल मामले को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है। बता दें यह बैठक नक्सल मामले और इंटर स्टेट कोर्डिनेशन के मुद्दो को लेकर चल रही थी। बैठक में आईबी (IB) समेत तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उच्च पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी रायपुर आए हुए हैं। आपसी समन्वय के साथ चारों राज्यों की नक्सल समस्या और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर ज्वाइंट बैठक की गई। जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीने में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट आपरेशन तेज किए जाएंगे।

CRPF, BSF, ITBP, ग्रे हाउंड्स के IG, DIG, ADG स्तर के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में बरसात के पहले और बरसात के दौरान नक्सल ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से DGP अशोक जुनेजा, एडीजी ANO विवेकानंद सिन्हा, SIB IG ओपी पाल समेत CRPF, BSF के अधिकारी शामिल हुए। वहीं तेलंगाना SIB के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे।

Ladli Behna Yojana: CM शिवराज बोले – बहनों का आत्मविश्वास और मान-सम्मान बढ़ायेगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group