Hareli Festival: हरेली तिहार है हरियाली का और हरियाली ही तो श्रृंगार है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का
Hareli Festival : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. हरेली तिहार है हरियाली का और हरियाली ही तो श्रृंगार है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेश वासियों से अपील की है कि इस बार हरेली पर एक पौधा जरूर लगाएं। पौधे के साथ अपनी तस्वीर हमसे सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें। हरियरहरेली के साथ वन विभाग द्वारा हरेली तिहार के दिन हर गांव में निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।