बिलासपुर से प्रयागराज और दिल्ली के लिए उड़ानों के फेरे बढ़ाए जाने की मांग

रायपुर/बिलासपुर

 रेलवे द्वारा प्रयागराज होकर जाने वाली ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को आगामी 3 महीने में कई दिनों तक निरस्त कर दिया है. इसके कारण दिल्ली और प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. उसमें लोगों को टिकट नहीं मिल रही है. इसको ध्यान रखते हुए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने दिल्ली फ्लाइट को पहले की तरह व्हाया प्रयागराज सप्ताह में चार दिन चलाने की मांग की है.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि रेलवे द्वारा प्रयागराज होकर जाने वाली ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को आगामी 3 महीने में कई दिनों तक निरस्त कर दिया है. इस कारण हवाई जहाज के जरिए प्रयागराज जाने वाले बढ़ गए हैं. वहीं दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी आने वाले समय में कोहरे की समस्या होगी, जिसके कारण लोग ट्रेन की बजाय हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करेंगे. इसको ध्यान रखते हुए बिलासपुर से प्रयागराज और दिल्ली के लिए उड़ानों के फेरे बढ़ाए जाना अत्यंत आवश्यक है.

समिति ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का एलाइंस एयर के साथ एमओयू है. अतः उसे ही इन उड़ानों में वृद्धि के लिए पहल करनी चाहिए और एलाइंस एयर से उड़ान बढ़ाने को कहना चाहिए. दिवाली सीजन में दिल्ली के लिए सप्ताह में 6 दिन चलने वाली उड़ने पूरी तरह भरी गई थी, साथ ही उसका किराया भी सामान्य से अधिक रहा है.

इसी तरह प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट भी पूरी सीट के साथ चल रही है. इसके कारण यात्रियों को अधिक एलाइंस एयर यह करने में सक्षम नहीं होती है, तो ओपन टेंडर के माध्यम से अन्य विमानन कंपनियों को बिलासपुर से उड़ानें प्रारंभ करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.

चार दिन चलने वाली प्रयागराज चल रही सिर्फ दो दिन
समिति ने बताया कि बिलासपुर से प्रयागराज के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट थी. उसको घटकर 2 दिन कर दिया गया है. इस कारण प्रयागराज मार्ग पर भी उड़ान में जगह नहीं मिल रही है, और किराया बढ़ गया है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए पहले की तरह उड़ान फिर से बढ़कर पहले की तरह सप्ताह में चार दिन करने की आवश्यकता है. इसके लिए बिलासपुर से दिल्ली के लिए चल रही सीधी उड़ान और व्हाया जबलपुर उड़ान को डिस्टर्ब किए बिना यह वृद्धि की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button