4 बच्चों के पिता ने 13 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म, केस दर्ज
भरतपुर
भरतपुर में चार बच्चों के पिता ने 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला। बताया जा रहा है कि लड़की शौच के लिए देर रात घर से बाहर निकली थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना विगत शनिवार की बताई जा रही है। जहां पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या कहना है शिकायतकर्ता का..
शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरी नाबालिग पुत्री शौच के लिए रात के समय घर से बाहर निकली थी । तभी पड़ोसी व्यक्ति ने अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पता लगने पर हम मौके पर पहुंचे और काफी देर रात तलाश करने के बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया। दूसरे दिन सुबह आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनकी नाबालिग पुत्री जब शौच के लिए गई थी तो पड़ोसी व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ।