अपनी ही मंगेतर से गैंगरेप, युवक ने अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल भी किया; केस दर्ज

बाड़मेर
राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक युवक द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित नाबालिग है।

सगाई के कुछ महीने बाद दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि 2021 में है 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता की सगाई गुजरात के डीसा निवासी मुकेश के साथ हुई थी। सगाई के कुछ समय बाद ही मुकेश अपने मंगेतर से फोन पर बातचीत करता था। बताया जाता है कि उसने अपने मंगेतर को एक फोन भी गिफ्ट किया था।

नंवबर में दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 नवंबर 2021 को उसका मंगेतर मुकेश अपने कुछ दोस्तों के साथ बाड़मेर आया और इस दौरान उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

महिला रिश्तेदार के घर खिलाया नशीला पदार्थ
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाड़मेर में रहने के बाद मुकेश ने उससे मिलने के लिए अपनी एक महिला रिश्तेदार के घर बुलाया। यहां पर उसने उसे किसी चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और उसके बाद अपने दोस्तों श्रवण कुमार और हीरालाल के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद उसके मंगेतर मुकेश ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया इसी डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई।

पेट दर्द की शिकायत के बाद खुला मामला
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उसके परिवार के लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए। उसके बाद ही पूरा मामला सामने आया जिसके बाद परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया।

 

Related Articles

Back to top button