गुरुग्राम: पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस तो छत पर चढ़ गया पति, पहले बरसाए पत्थर फिर फाड़ी सिपाही की वर्दी

गुरुग्राम
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महिला की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची पुलिस पर पति ने पहले तो पत्थर बरसाए, इसके बाद एक सिपाही की वर्दी तक फाड़ डाली। इस दौरान गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में स्थानीय पुलिस के सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई।

छत पर चढ़कर पति ने बरसाए पुलिस पर पत्थर
दरअसल, पलड़ा गांव में परिवार में झगड़ा होने की थाना प्रभारी को मोबाइल पर सूचना दी गई। इसके बाद मदद करने के लिए पुलिस गांव में पहुंची तो महिला के पति ने छत पर चढ़कर पुलिस पर ही पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

काबू में आने के बाद हुआ बेकाबू, फाड़ दी वर्दी
पुलिस कर्मियों ने रात के समय में पत्थर से बचाव करते हुए जैसे तैसे आरोपित को काबू किया। छत पर पुलिस को देख आरोपित आपा खो गया। उसने सिपाही की कालर पकड़ ली और वर्दी फाड़ डाली। इस पर बादशाहपुर थाना को सूचना दी गई। बादशाहपुर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब जाकर आरोपित को काबू कर थाना लाया गया।

पत्नी दी थी शिकायत
पलड़ा गांव में परिवार का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ललित कुमार की पत्नी अनीता ने इसकी सूचना बादशाहपुर थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (इआरवी) पर तैनात हेड कांस्टेबल अमीर सिंह, सिपाही प्रदीप सिंह, सिपाही अरविंद को दी। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे। ललित कुमार के घर पर पहुंचे तो वो अपने भाईयो के साथ गाली-गलोच करता हुआ पाया। पुलिस ने पहुंचकर ललित कुमार से गाली-गलोच नहीं करने को कहा। पुलिस को देखकर ललित कुमार अपने घर के झगड़े को छोड़कर छत पर चढ़ गया। छत पर चढ़ने के बाद पुलिसकर्मियों पर ही पत्थर फेंकने लगा।

पुलिसकर्मियों से बचते हुए चढ़ा छत पर
पुलिसकर्मियों ने बचाव कर ललित को काबू करने के लिए छत पर चढ़ने की जुगत लगाई। सिपाही ने ललित कुमार को काबू किया। उसी दौरान ललित कुमार ने सिपाही की वर्दी फाड़ डाली। पुलिस का कहना है कि कानून के तहत ही आरोपित पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button