CM Mohan Yadav: मोहन यादव का विमान खजुराहो में हुआ लैंड, रीवा हुए सड़क मार्ग से रवाना
CM Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के विमान को खराब मौसम के चलते खजुराहो विमानतल पर लैंड करवाना पड़ा। मुख्यमंत्री का विमान सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरा।
CM Mohan Yadav : उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के विमान को खराब मौसम के चलते खजुराहो विमानतल पर लैंड करवाना पड़ा। मुख्यमंत्री का विमान सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरा। जहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व मंत्री ललिता यादव, नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष ज्योति चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया।
Also Read
- MP VIP List: वीआईपी श्रेणी में 5वें नंबर पर शिवराज, पुलिस की इंटेलिजेंस ब्रांच ने जारी की नई लिस्ट
- MP Breaking: IPS अखिल पटेल को बनाया डिंडोरी SP, 5 अफसरों को मिला उच्च वेतनमान
रीवा के लिए हुए रवाना
मुख्य डॉ. यादव भोपाल से वायुयान द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे और संभागीय समीक्षा बैठक और अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से कार द्वारा रीवा रवाना हुए।
WhatsApp चलाने वालों को कंपनी ने दिया झटका, अब चुकानी होगी इतनी कीमत, जानें क्या है मामला