गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर के खिलाफ मुखर हुए स्थानीय लोग
वंशवाद की राजनीति करने का लगाया आरोप
विधानसभा क्षेत्र में चलाया हस्ताक्षर अभियान
भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र में विकास नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों मे उनके प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। लेकिन बावजूद इसके पार्टी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक कृष्णा गौर को अपने क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भी स्थानीय युवाओं ने जाकर प्रदर्शन किया था। युवाओं का आरोप था कि क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने क्षेत्र के विकास को लेकर कोई काम नहीं किया है। उन युवाओं का कहना था कि उनका बीजेपी को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है लेकिन क्षेत्रीय विधायक की कार्य प्रणाली के चलते स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। आईटी विभाग के जिला सहसंयोजक निकेश गिरी के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर अपना प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की थी। इनका आरोप था कि प्रदेश भाजपा कार्यालय पर क्षेत्र से और भी जनता यहां आना चाह रही थी लेकिन विधायक कृष्ण गौर ने अपने बाहुबली के दम पर क्षेत्रीय जनता को यहां पर नहीं आने दिया था।
निकेश गिरी को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
प्रदेश भाजपा कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर के खिलाफ प्रदर्शन करना पार्टी के जिला सहसंयोजक निकेश गिरी को भारी पड़ गया। आईटी विभाग में जिला सहसंयोजक का दायित्व निभा रहे निकेश को भाजपा संगठन ने क्षेत्रीय विधायक के दबाव के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया।
हस्ताक्षर अभियान के जरिए जताई नाराजगी
शुक्रवार को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वंशवाद की राजनीति को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोगों ने आगे बढ़कर अपने हस्ताक्षर करके क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि पिछले 50 साल से इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व गौर परिवार करता हुआ आ रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में आगे बढ़कर लोगों ने हस्ताक्षर किए हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे अजय पाटीदार का कहना है कि हम वंशवाद की राजनीति का विरोध करते हैं और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी विधानसभा क्षेत्र में वंशवाद की राजनीति को लेकर अपने विचार रख चुके हैं।
राजनीति में वंशवाद नहीं चलना चाहिए – पाटीदार
शुक्रवार को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के साकेत नगर में सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने विधायक कृष्णा गौर के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद नहीं चलना चाहिए। इस गोविंदपुरा विधानसभा में भी वंशवाद नहीं चलना चाहिए। गोविंदपुरा विधानसभा में आज वंशवाद के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है यह अभियान यही नहीं रुकेगा। गोविंदपुरा के प्रत्येक चौराहे पर और गोविंदपुरा के प्रत्येक जो बाजार है उन पर यह अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ अन्य अभियान भी हम चलाएंगे गोविंदपुरा की जनता से बार-बार आग्रह करेंगे कि वंशवाद का विरोध करें। पाटीदार ने कहा कि राजनीतिक दलों से भी हमारा आग्रह है कि वंशवाद नहीं चलना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस गोविंदपुरा विधानसभा में ही अपने भाषणों में कहा है कि परिवारवाद और वंशवाद नहीं चलेगा तो उनसे हमारा आग्रह है कि वंशवाद और परिवारवाद को जड़ से उखाड़ फेक दे और वंशवाद और परिवार बाद जो है उसका विरोध करें
पाटीदार ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी का नाम लेकर यह विरोध नहीं है पर हां क्योंकि हमने जो कार्यक्रम है वह गोविंदपुरा विधानसभा में ही किया है और गोविंदपुरा विधानसभा में भी लगातार 50 वर्षों से एक ही परिवार का शासन है तो हम चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुरा से भी परिवारवाद को खत्म करें ।भारतीय जनता पार्टी बहुत सक्षम पार्टी है उनके पास योग्य कार्यकर्ता है वह स्वयं चयन कर लेंगे कि किसको लड़ना है, व्यक्ति विशेष की बात नहीं है पर गोविंदपुरा से हम सबको मिलकर वंशवाद को मिटाना है .