MP Board 5th 8th Result 2023: जारी हुआ एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट
MP Board 5th 8th Result Live Updates: एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट RSKMP.IN पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के दो लिंक जारी किए गए हैं जो कि आप नीचे देख सकते हैं।
MP Board 5th 8th Result Live Updates: एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट RSKMP.IN पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के दो लिंक जारी किए गए हैं जो कि आप नीचे देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 5वीं में 82.7 फीसदी और 8वीं में 76.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न से आयोजित हुई थीं। कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किए। राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rskmp.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। 25 मार्च से एमपी 5वी और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। कक्षा पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी।
जबलपुर भी चमका
एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में जबलपुर में सबसे ज्यादा ए प्लस व ए ग्रेड वाले बच्चे रहे। यहां 17.2 फीसदी बच्चों ने ए प्लास व ए ग्रेड हासिल किया। चंबल में 14.6 फीसदी, रीवा में 14.1 फीसदी, शडहोल में 13.0 फीसदी, भोपाल में 12.8 फीसदी, उज्जैन में 11.5 फीसदी, नर्मदापुरम में 11.2 फीसदी, इंदौर में 10.7 फीसदी, ग्वालियर में 10.6 फीसदी और सागर में 8.8 फीसदी बच्चों ने ए प्लस व ए ग्रेड हासिल किए।
एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में शडहोल अव्वल
एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में शडहोल संभाग के सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। 90.2 फीसदी रिजल्ट के साथ शडहोल संभाग परफॉर्मेंस लिस्ट में पहले स्थान पर है। दूसरे पर 89.3 फीसदी रिजल्ट के साथ जबलपुर, 89.0 फीसदी के साथ इंदौर तीसरे, 87.8 फीसदी के साथ चंबल चौथे, 84 रिजल्ट के साथ नर्मदापुरम 5वें, 82.6 फीसदी रिजल्ट के साथ ग्वालियर छठे, 79.2 रिजल्ट के साथ भोपाल सातवें, रीवा 78.6 रिजल्ट के साथ आठवें, 75.3 फीसदी रिजल्ट के साथ उज्जैन 9वें और 69.8 फीसदी रिजल्ट के साथ सागर 10वें स्थान पर रहे।
एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं में दिव्यांग बच्चों का रिजल्ट कैसा रहा
एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में पंजीकृत 9322 दिव्यांग बच्चों में से 7306 एग्जाम में बैठे। इसमें 78.37 फीसदी पास हुए। वहीं एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा में पंजीकृत 8387 दिव्यांग छात्रों में से 5402 स्टूडेंट्स में से 64 फीसदी पास हुए।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा
एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा है। एमपी बोर्ड 5वीं में ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 85.58 फीसदी, शहरी बच्चों का रिजल्ट 72.73 फीसदी रहा है। वहीं एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा में ग्रामीण बच्चे 78.96 फीसदी और शहरी इलाकों में 68.83 फीसदी पास हुए हुए हैं।
एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट दोनों में लड़कियों का रिजल्ट अच्छा
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं दोनों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है। 5वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों 84.32 फीसदी पास हुईं जबकि लड़के 80.34 फीसदी पास हुए। एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा की बात करें तो यहां लड़कियों का पास प्रतिशत 78.86 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 73.46 फीसदी रहा।
एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट में इस बार 76.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए
एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट इस बार पिछले साल के मुकाबले गिरा है। पिछले साल जहां 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे वहीं इस बार 76.09 फीसदी रहा है। यानी छह फीसदी रिजल्ट गिरा है। शासकीय स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट 76.38 फीसदी, प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 75.78 और मदरसों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 44.66 फीसदी रहा। यानी सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है।
सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 5वीं का रिजल्ट रहा बेहतर
एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। शासकीय स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट 84.34 फीसदी, अशासकीय 79.07 फीसदी, मदरसों का रिजल्ट 62.62 फीसदी रहा।
MP News : सीएम शिवराज बोले-भिंड के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर