MP Breaking News : 400 राजस्व निरीक्षक नायाब तहसीलदार और तहसीलदार के पद पर होंगे पदोन्नत
MP Breaking : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूरी करते ही राजस्व विभाग करीब 400 राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार और तहसीलदार के पदों पर कार्यवाहक पदोन्नति के आदेश जारी करेगा।
MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के थोकबंद तबादले और इसके बाद तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने के आदेश जल्द जारी होने वाले हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूरी करते ही राजस्व विभाग करीब 400 राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार और तहसीलदार के पदों पर कार्यवाहक पदोन्नति के आदेश जारी करेगा। इसको लेकर मंत्रालय के राजस्व विभाग में इन दिनों तेजी से सीआर परीक्षण का काम चल रहा है।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के चलते अटकी डिप्टी कलेक्टरों और संयुक्त कलेक्टरों की तबादला सूची और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर होने वाली पदस्थापना में सोमवार से तेजी आएगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने सवा दो सौ से अधिक तहसीलदारों के सीआर राजस्व विभाग से मंगाने के बाद उसके परीक्षण की कार्यवाही पिछले एक माह में की है।
इस दौरान तहसीलदारों की किन-किन जिलों में कितने समय तक पदस्थापना रही है तथा उनके विरुद्ध हुई शिकायतों, जांचों का प्रति परीक्षण राजस्व विभाग की रिपोर्ट से हटकर कराया गया है। अब जबकि मतदाता सूची पुनरीक्षण और जीआईएस 2023 का काम पूरा हो गया है तो अगले सप्ताह इन अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सूत्र बताते हैं कि पहले फील्ड में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर के तबादले किए जाएंगे। थोक में होने वाले इन तबादलों के उपरांत जहां डिप्टी कलेक्टर के पद रिक्त होंगे, वहां तहसीलदार पद पर कार्यरत अफसरों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया जाएगा।
राजस्व विभाग ने की तैयारी
सामान्य प्रशासन विभाग की तैयारियों के साथ राजस्व विभाग ने भी कार्यवाहक पदोन्नति की तैयारी पूरी कर ली है। प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। इसी तारतम्य में मंत्रालय में 1431 राजस्व निरीक्षकों के सीआर के परीक्षण की कार्यवाही अफसरों की टीम लगाकर कराई जा रही है।
जैसे ही सामान्य प्रशासन विभाग तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाएगा, वैसे ही राजस्व विभाग नायब तहसीलदारों और सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के पद पर पदस्थ अफसरों को तहसीलदार के पद पर कार्यवाहक पदोन्नति देगा।
इसके बाद नायब तहसीलदार और सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के रिक्त होने वाले पदों पर करीब चार सौ राजस्व निरीक्षकों को कार्यवाहक पदोन्नति दी जाएगी। राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए विभाग ने पटवारियों और लिपिकों की विभागीय परीक्षा भी कराई है जिसमें से पास होने वाले कर्मचारियों को नायब तहसीलदार का पद मिलेगा। यह परीक्षा इसी माह पहले सप्ताह में हुई है जिसके परिणाम एक दो दिनों में जारी होने वाले हैं।