MP Breaking News : शराब नीति को लेकर उमा भारती ने लगाया पंचमुखी हनुमान मंदिर में फिर से डेरा
MP Breaking : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अयोध्या नगर चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में अपना डेरा डाल दिया है।
MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अयोध्या नगर चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में अपना डेरा डाल दिया है। इसी पर उमा भारती ने शराब दुकान के मैनेजर पर नाराजगी जाहिर कर इसे बंद करने को कहा।
मैनेजर से ये भी कहा कि वो शराबबंदी अभियान में उनका साथ दें, शराब से लोगों की जिदंगी बर्बाद हो रही है। इस पर मैनेजर ने कहा कि उसकी गलती नहीं है तो उमा भारती ने कहा कि तो सरकार की गलती है। ये बात सरकार तक पहुंचना चाहिए।
करीब 3 महीने पहले भी उमा भारती ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 3 पेज का एक पत्र लिखकर शराबबंदी को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की थी और उस पत्र को मीडिया में जारी किया था। करीब 10 महीने पहले मार्च में भी उमा भारती भोपाल में इसी तरह अचानक शराब की दुकान में पहुंचकर पत्थर से शराब बोतल तोड़कर विरोध कर चुकी हैं।