MP Election 2023: CM शिवराज चुनावी मुद्दों के बीच पहुंचेंगे दिल्ली

MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात दिल्ली जाएंगे और दो दिन बाद भोपाल वापस लौटेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान वे मुख्यमंत्रियों और नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात दिल्ली जाएंगे और दो दिन बाद भोपाल वापस लौटेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान वे मुख्यमंत्रियों और नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उनका दिल्ली दौरान प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें संगठन और सरकार के स्तर पर किए जाने वाले फैसलों पर चर्चा होना है।

दिल्ली प्रवास के दौरान वे केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी बैठकें करेंगे। सीएम चौहान शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद शनिवार को नीति आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंंसिल की बैठक में शामिल होंगे। इस बीत कल उनकी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय संगठन के अन्य नेताओं के साथ भी हो सकती है।

ALSO READ: फाइनल मैच देखने ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग, सामने आई टिकटों की कीमत

हालांकि अधिकृत तौर पर इस बारे में सीएम का कार्यक्रम सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री चौहान 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों व एमपी के सांसदों के साथ होगी। सीएम चौहान इसके बाद फिर नीति आयोग द्वारा बुलाई गई सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे और देर रात भोपाल वापस लौटेंगे।

चुनावी तैयारियों पर भी देंगे रिपोर्ट

माना जा रहा है कि सीएम चौहान दिल्ली प्रवास के दौरान नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शिवराज सरकार की प्लानिंग और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी केंद्रीय संगठन को सौंपेंगे। उधर केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश से मिले फीडबैक से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराएगा और सत्ता और संगठन के साथ चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर निर्देश देगा।

इसलिए अहम माना जा रहा दौरा

प्रदेश में पिछले दिनों सागर जिले के मंत्रियों, विधायकों के बीच विवाद चर्चा में आया है जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व इसको लेकर सतर्क है। इस घटनाक्रम के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की बुधवार रात में भोपाल आकर सीएम निवास में बैठक करने और वापस जाने को लेकर भी सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। यह चर्चा भी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद मध्यप्रदेश में भी मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति बनने पर संभावित मंत्रियों और हटाए जाने वालों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

IPL 2023 News : फाइनल मैच देखने ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग, सामने आई टिकटों की कीमत

Show More

Related Articles

Back to top button