MP News : CBI ने कसा RSAL स्टील कंपनी पर शिकंजा, बैंकों से की 324 करोड़ रुपए की गड़बड़ी
Latest MP News : आरएसएएल स्टील कंपनी के मालिक व डायरेक्टर उमेश सहारा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद मिश्रा और अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पांच बैंकों के साथ क्रेडिट लोन लेकर 324 करोड़ रुपए की धांधली की है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. धार जिले में स्थित आरएसएएल स्टील कंपनी पर सीबीआई की भोपाल यूनिट ने शिकंजा कस दिया है। आरएसएएल स्टील कंपनी के मालिक व डायरेक्टर उमेश सहारा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद मिश्रा और अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पांच बैंकों के साथ क्रेडिट लोन लेकर 324 करोड़ रुपए की धांधली की है।
कंपनी ने करोड़ों रुपए का माल क्रेडिट में देकर घाटा दिखाया। बैंक ऑफ़ बडौदा के अफसर ने धांधली की जानकारी सीबीआई को दी है। कंपनी के पास देना बैंक (बैंक ऑफ़ बडौदा) के साथ जेएंडके, इलाहबाद, यूनाइटेड बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया और एसबीआई में क्रेडिट सुविधाएं थी।
क्या है शिकायत में…
कंपनी ने अहिल्या ट्रेडिंग प्रा.लि., झेलम इंडस्ट्रीज, विंड कैसल एक्सपोर्ट को क्रेडिट पर माल बेचा। कंपनी के पास इन कंपनियों से भारी बकाया राशि थी। यह सभी कंपनी आरएनटी मार्ग इंदौर के एक ही पते पर हैं।