MP News : ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस फॉर लाइफ मीटिंग में हुई पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा
Latest MP News : कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में जी-20 के थिंक-20 दो दिनी कार्यक्रम आज सम्पन्न हो जाएगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल को इस दो दिवसीय समागम का समापन करना था।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में जी-20 के थिंक-20 दो दिनी कार्यक्रम आज सम्पन्न हो जाएगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल को इस दो दिवसीय समागम का समापन करना था लेकिन उनके नवसारी गुजरात में स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त होंने के कारण वे समापन सत्र में शामिल नहीं हो पाए।
प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस इस दो दिवसीय आयोजन का समापन करेगे। आज दूसरे दिन रोल आॅफ ट्राईएंगुलर कॉ-आपरेशन इन लोकलाइजेशन आॅफ एसडीजी विषय पर मंथन हुआ।
प्लेनरी सेशन के बाद ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस फॉर लाइफ पर राउण्ड टेबल मीटिंग भी हुई जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा हुई। दो दिनी बैठक में पर्यावरण सम्मत जीवन शैली, नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन पर देश-विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जा रहा है।
आयोजन के अंतिम दिन 17 जनवरी को पहले दो प्लेनरी सेशन, एक राउंड टेबल बैठक तथा एक वेलेडिक्ट्री सेशन हुआ। चौथा प्लेनरी सेशन पूर्व राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल आॅफ ट्राईएंगुलर कॉ-आपरेशन इन लोकेलाइजेशन आॅफ एसडीजी विषय पर हुआ।