MP News : भोपाल में 7 डिग्री तक चढ़ा पारा, सर्दी से राहत
Latest MP News : राजधानी में दक्षिणी हवाओं के दखल से मौसम के तेवर पूरी तरह बदल दिए। ठंड से ठिठुर रहे शहर में अधिकतम तापमान 48 घंटों में ही 7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चढ़ गया।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी में दक्षिणी हवाओं के दखल से मौसम के तेवर पूरी तरह बदल दिए। ठंड से ठिठुर रहे शहर में अधिकतम तापमान 48 घंटों में ही 7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चढ़ गया। शनिवार को दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसमें 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
भोपाल में अधिकतम तापमान खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, मंडला और उमरिया के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान कि आसमान में बादल छाने से आद्रता का प्रतिशत 96 हो गया है। इसके कारण सुबह के समय हल्की धुंध रहने के कारण दृश्यता 1000 मीटर तक रह गई थी। दिन में तो सर्दी से राहत है लेकिन रात का पारा 13 डिग्री के आसपास रहने से ठंड से हल्की राहत मिलने की संभावना है।
पूर्वी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा के सिरमौर में 4.2, सेमरिया में चार, मनगवां में तीन, मऊगंज में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। सतना के सोहावल में 3.6, रघुराजनगर में 2.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। कटनी के सिंगोड़ी में 1.5, विजयराघवगढ़ में एक एवं कटनी शहर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। शनिवार सुबह रीवा में 50 मीटर, खजुराहो में 200 मीटर, ग्वालियर में 500 मीटर एवं भोपाल में 1000 मीटर दृश्यता रही।