MP News : पुलिसकर्मियों को मिल सकता है वीकली ऑफ़, बनेगा ड्राफ्ट

Latest MP News : पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाला साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था ने भले ही उसी सरकार में दम तोड़ दिया हो, लेकिन अब एक बार फिर से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की तैयारी की जा रही है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कमलनाथ सरकार में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाला साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था ने भले ही उसी सरकार में दम तोड़ दिया हो, लेकिन अब एक बार फिर से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इस बार यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि दो बार यह व्यवस्था शुरू होकर बंद हो चुकी है, ऐसे में अब यह व्यवस्था शुरू हो तो बंद ना हो सके।

पुलिस कर्मियों को यह सौगात चुनाव से पहले मिल सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने को लेकर सहमत हैं। सूत्रों की मानी जाए तो प्रदेश में फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को यह सुविधा दी जा सकती है। प्रदेश में लगभग 50 हजार पुलिसकर्मियों और अफसरों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने को लेकर जल्द ही प्लान तैयार होगा।

पूर्व में पुलिस मुख्यालय ने प्लान बनाया था कि प्रदेश भर में फील्ड में तैनात अफसर और पुलिसकर्मियों में से आठ हजार को हर दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। उस वक्त करीब 56 हजार पुलिस जवान फील्ड में तैनात थे। अब भी इसी के आसपास आंकड़ा है।

बताया जाता है कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए ही पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है। जिसमें पिछले दो सालों से करीब 11 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती हो रही है। इस भर्ती के बाद पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाना आसान रहेगा। अब इस बार यह व्यवस्था चालू हो तो बंद न करना पड़े इसे ध्यान में रखकर प्लान तैयार किया जा रहा है।

चौथी बार बनेगा ड्राफ्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में भी इस पर गंभीरता से विचार करने की बात की थी। उस दौरान ट्रायल के तौर पर कुछ थानों में यह व्यवस्था भी शुरू की गई थी, लेकिन पुलिस फोर्स कम होने के चलते ट्रायल सफल नहीं हो सका था। उस वक्त भी दो बार ड्राफ्ट बना था। कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी एक बार ड्राफ्ट बना और उसे लागू भी किया गया,लेकिन यह व्यवस्था बल की कमी के चलते एक बार फिर बंद करना पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button