MP News: भ्रष्ट तरीकों से अनुपातहीन संपत्ति जुटाने वाले 3 अफसरों की संपत्ति होगी राजसात
Latest MP News: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट साधनों के जरिए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले तीन अफसरों के खिलाफ मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में भ्रष्ट साधनों के जरिए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले तीन अफसरों के खिलाफ मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इनके मामलों की सुनवाई के बाद इनकी आय से अधिक कमाई गई सम्पत्ति राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपायुक्त आबकारी इंदौर के पद पर रहते हुए भ्रष्ट साधनों से अनुपात हीन सम्पत्ति अर्जित करने वाले नवल सिंह जामोद, लोक निर्माण विभाग इंदौर में टाईम कीपर के पद पर पदस्थ रहे गुरुकृपाल सिंह सुजलाना और संयुक्त आयुक्त उपायुक्त राहत के पद पर रहते हुए डॉ रविकांत द्विवेदी ने भ्रष्ट साधनों का सहारा लेकर अपनी आय के स्रोतो से अधिक अनुपातहीन सम्पत्तियां अर्जित की है।
इन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इनके पास मिले दस्तावेजों की जांच करने पर इस बात की पुष्टि हुई है कि इन तीनों ने भ्रष्ट साधनों का सहारा लेकर अपनी आय के स्रोतो से अधिक अनुपातहीन सम्पत्तियां अर्जित की है। इन पर मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत विचार किया जाएगा और विचारण के बाद इनकी सम्पत्ति राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी। इनकी राजसात की गई सम्पत्ति का उपयोग आंगनबाड़ी, अस्पताल शुरु करने, स्कूल और अन्य सामाजिक कार्यो से जुड़ी गतिविधियों में किया जाएगा।
साठ करोड़ के आसामी निकले द्विवेदी
लोकायुक्त पुलिस ने 1987 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर और राजस्व विभाग के तत्कालीन संयुक्त आयुक्त और राजपत्रित अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ रविकांत द्विवेदी के गुलमोहर कॉलोनी भोपाल स्थित घर और अन्य स्थानों पर तीस जनवरी 2014 को छापा मारा था। तब उनके घर और कार्यालयों से पचास करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति, 360 डॉलर, 22 स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति, जमीन, भूखंड, जेवरात, नगदी और उनके दस्तावेज प्राप्त हुए थे।
ALSO READ: गृहमंत्री बोले- कजलीखेड़ा, खरगोन, सीधी समेत प्रदेश में 5 नए थाने खोले जाएंगे
न्यू मार्केट के पास गैमन प्रोजेक्ट में भी द्विवेदी ने 56 लाख रुपए में एक दुकान का सौदा किया था इसमें 35 लाख रुपए वे जमा कर चुके थे। उनके घर से दस बैंक खातों के अलावा बैंक लॉकर और बीमा कंपनियों में निवेश के दस्तावेज मिले थे। पाठ्यपुस्तक निगम में पदस्थी के दौरान उन्होंने अपने बेटे को गोविंदपुरा में एक प्रिंटिंग प्रेस खुलवाकर यहां का काफी काम दिया था। द्विवेदी गैस राहत विभाग में भी पदस्थ रहे है। इसके अलावा दतिया जिला पंचायत में सीईओ, विदिशा और मंदसौर में बड़े पदों पर रह चुके है।
सुजलाना के यहां 12 करोड़ की अनुपातहीन सम्पत्ति
इंदौर में लोक निर्माण विभाग के टाईमकीपर के पद पर पदस्थ गुरुकृपाल सिंह सुजलाना उर्फ पप्पू सरदार के तिलक नगर स्थित मकान पर लोकायुक्त पुलिस ने सात मार्च 2014 में छापा मारा था। उसके पास से चौदह मकान, कई फ्लैट, कई स्थानों पर जमीन, लाखों की ज्वेलरी, नगदी सहित बारह करोड़ की अनुपातहीन सम्पत्ति मिली थी। उनके सरकारी बंगले से उस समय ढाई सौ सैट टॉप बॉक्स मिले थे। वे तिलक नगर के निजी आवास में रहते थे और ओल्ड पलासिया में टाइप टू श्रेणी का सरकारी आवास अलाट कर उससे केबल व्यवसायक का संचालन भी कर रहे थे।
जामोद के पास 5 करोड़ की प्रॉपर्टी
वर्ष 2014 में इंदौर में पदस्थ रहे पूर्व आबकारी उपायुक्त नवल सिंह जामोद के बिस्तरों के नीचे तीन लाख रुपए नगद मिले थे। लगभग सात करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति उनके यहां मिली थी। उसके पास स्कीम 71 में दो हजार वर्गफीट पर तीन मंजिला मकान, सिल्वर हिल्स कॉलोनी धार में दो प्लाट, दो मंजिला मकान, नानपुर झाबुआ में भाई के नाम पेट्रोल पंप, कुक्षी में 25 एकड़ कृषि भूमि, गायत्री कॉलोनी कुक्षी में चार प्लाट, मारुति कार, 25 लाख का घरेलु सामान, 32 लाख 31 हजार नगद, 12 लाख 75 हजार के गहने, बैंक में जमा 20 लाख, छह लाख की कार और बाईक, आईएआई और एसबीआई में बीस खाते, लाखों की एफडी और पॉलिसी मिली थी।