मुख्यमंत्री ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचे, श्योपुर रवाना

ग्वालियर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आकर श्योपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वह कराहल एवं कूनो-पालपुर पहुंचकर 17 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस अवसर पर उनके साथ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव भी रवाना हुए हैं।

श्योपुर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान कूनो-पालपुर अभ्यारण्य भी पहुंचेंगे और कराहल व कूनो-पालपुर में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के कराहल के लिए रवाना हो गए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम श्री चौहान अपरान्ह 3.25 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात के बाद विमान द्वारा इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button