CM Shivraj Singh उज्जैन पहुंचे, महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों का करेंगे अवलोकन
उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अल्पप्रवास पर उज्जैन आये । महाकाल लोक के लोकापर्ण के बाद वे आयोजन को सफल बनाने वाले आयोजक मंडलों से कालिदास अकादमी में स्थित कार्यक्रम में की चर्चा ।
उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अल्पप्रवास पर उज्जैन आये । महाकाल लोक के लोकापर्ण के बाद वे आयोजन को सफल बनाने वाले आयोजक मंडलों से कालिदास अकादमी में स्थित कार्यक्रम में की चर्चा ।
श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों को अवलोकन करने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। अवलोकन से पहले मुख्यमंत्री महाकाल लोक के लोकार्पण की सफलता पर आयोजित आयोजन समितियों के आभार कार्यकम में शामिल हुए।
कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण समारोह के लिए बनाई स्थानीय 27 समितियों के संयोजकों एवं समाजसेवियों संग बैठक कर रहे हैं। समिति संयोजकों के सहयोग के लिए आभार मानेंगे।
बैठक में ‘श्री महाकाल लोक” की देख-रेख की जिम्मेदारी किन हाथों में सौंपी जाए, इस विषय पर चर्चा की जाएगी। संभव है कि इस संबंध में निर्णय भी हो जाए। कहा गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेणी कला संग्रहालय के आडिटोरियम में अफसरों के साथ महाकाल योजना के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
मालूम हो कि 11 अक्टूबर को हुए ‘श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण समारोह को सफल बनाने में उज्जैन के स्थानीय समिति संयोजकों का काफी सहयोग रहा था।