राम नवमी पर निकली 6km में भव्य शोभायात्रा, ऐतेहासिक जुलूस में जमकर थिरके नगर वासी

बाड़ी
रामनवमी पर नगर मेंआस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । हजारों की संख्या में श्रद्घालु धर्मनगरी बाड़ी पहुंचे और माँ हिंगलाज,विंध्यवासिनी दरबार,खेड़ापति मंदिर,छोटे मंदिर,दुर्गा मंदिर,सहित नगर के सभी मंदिरों में  दर्शन पूजन करते दिखाई दिए ।
धर्म नगरी बाड़ी जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी भक्त गणों की अटूट श्रद्धा को तप्ति धूप भी ना रोक सकी श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में जय श्री राम वा देवी भजनों पर जमकर नृत्य किया, नगर में पहली बार 6 किलोमीटर की दूरी तय कर शोभायात्रा निकाली गई यात्रा विश्वविख्यात माँ हिंगलाज दरबार से आरंभ होकर नगर का भृमण करते विंध्यवासिनी दरबार सिरबारा पर समापन हुआ उपरांत सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन रखा जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

 भगवान श्री राम के पावन जन्मोत्सव का। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था का पर्व मना रही है। रविवार को विश्वविख्यात मां हिंगलाज शक्ति पीठ और विंध्यवासिनी सहित नगर के सभी मंदिरों में श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कनक भवन व राम जन्मभूमि स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्घालु उपस्थित रहे। विश्वविख्यात माँ हिंगलाज मंदिर में सुबह से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को देखा गया मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया

राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण के चलते राम नवमी का पर्व परंपरा निर्वाहन तक ही सीमित रहा था लेकिन इस बार भक्तों की भारी भीड़ नगर में उमड़ पड़ी। पूरी नगरी को इस तरह सजाया गया  कि पूरा माहौल राममय हो उठा ।नगर वासियों ने जगह जगह प्रभू श्री राम की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के सूखे कंठों की प्यास बुझाई ,शोभायात्रा में राजस्व,नगरीय,पुलिस बिभाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button