आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर संपन्न

धार
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 27.06.2022 को 34वीं वाहिनी विसबल धार परिसर में जिला भोज चिकित्सालय धार एवं आयूष विभाग के सहयोग से स्वास्‍थ्‍य  परीक्षण शिविर का सफल आयोजन सेनानी श्री रोहित काशवानी भा.पु.से. के निर्देशन तथा उप सेनानी श्रीमती रचना भदौरिया एवं श्री सौरभ तोमर सहायक सेनानी 34वीं वाहिनी विसबल धार के मार्गदर्शन में किया गया।

स्वास्‍थ्‍य  शिविर में पुलिस अस्पताल में पदस्थ डॉ. एकता यादव, जिला चिकित्सालय धार से डॉ. मनीष मोदी मेडिसीन विशेषज्ञ,  डॉ. सृष्टि बौरासी शल्य  क्रिया विशेषज्ञ, डॉ. राजेन्द्रन ठाकुर हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेन्द्रृ अगलेचा स्त्रीि रोग विशेषज्ञ, डॉ. सोनम गेही दन्तक चिकित्सा अधिकारी  एवं नर्सिंग स्टॉ‍फ द्वारा प्रात: 10.30 से सांय 05.00 बजे तक पुलिस आवासीय परिसर में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्‍थ्‍य  परीक्षण किया गया तथा आवश्‍यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार दिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्‍थ्‍य  शिविर में जिला आयूष विभाग से डॉ- अशोक मण्डलोई डॉ. सेते सिंह सोलंकी डॉ. शुभद्रा मोरी डॉ. रेणुका चंदेल डॉ. राखी रघु एवं डॉ. सचिन वर्मा द्वारा मरीजों का स्वास्‍थ्‍य  परीक्षण कर परामर्श एवं उपचार हेतु आयूर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।

स्वास्‍थ्‍य  शिविर में लगभग 250 पुलिस अधिकारी/कर्माचारियों एवं उनके परिजनों ने उपचार का लाभ लिया उक्त शिविर में पुलिस परिवारों के अतिरिक्त आस-पास के रहवासी क्षेत्र के आम लोगों द्वारा भी स्‍वास्‍थ्‍य  परीक्षण एवं उपचार का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफलता पुर्वक सम्पादित कराने में 34वीं वाहिनी विसबल धार से निरी. श्री रविन्द्र  कुमार बघेल, उप निरीक्षक श्री आशीष वाखला ,उप निरीक्षक श्री सचिन डामोर, सउनि श्री कृष्ण कांत सेन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button