तृतीय चरण में जिले के धार, नालछा ,तिरला तथा सरदारपुर जनपद में होगा मतदान कलेक्टर एसपी ने देखी तैयारी

धार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण अंतर्गत जिले के धार, नालछा, तिरला तथा सरदारपुर ब्लॉक में होने वाले मतदान के सम्बंध में नालछा के ग्राम दिग्ठान, नारायणपुर, बिल्लोद, पिपल्या, खण्डवा तथा सरदारपुर के ग्राम बरमण्डल आदि ग्रामो में बने मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शिवहरे ने बताया कि तृतीय चरण में जिले के धार, नालछा ,तिरला तथा सरदारपुर में 8 जुलाई को मतदान होगा। ज्ञात हो कि यहॉ 4 लाख 76 हजार 569 मतदाता है। ग्राम पंचायतों की संख्या 266 है। कुल 652 ग्रामों में 865 मतदान केन्द्र बनाए गए है। 952 मतदान दल और 66 सेक्टर ऑफिसर मतदान कार्य में जुटेंगे।  कुल 10 जिला पंचायतों के वार्डाे में, 77 जनपद पंचायतों के वार्डाे में, 252 सरपंचों और 1384 पंचों के लिए मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button