Dewas News : SP ने की प्रेस वार्ता, पुलिस ने तीन चोरो से 110 बाइक व 4 चार पहिया वाहन किये जप्त
राजेन्द्र श्रीवास, उज्जवल प्रदेश, कन्नौद/देवास
Dewas News : शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा, 110 दो पहिया वाहन व 4 चार पहिया वाहन जब्त, कुल 2 करोड़ का मश्रुका बरामद, गिरोह सरगना के 3 आरोपी बागली से गिरफ्तार, इनमें से एDewas Newsक नाबालिग, बागली पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा, शहरी क्षेत्रों में सुनसान इलाकों व सुने मकानों से करते थे चोरी, आरोपियों द्वारा चोरी की गाड़ियों से अवैध शराब व अवैध लकड़ी का परिवहन किया जाता था उपयोग, आरोपी दिनेश बछानिया, लक्ष्मण निगवाल व एक अन्य आरोपी से की जा रही पूछताछ।
विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. शिवदयाल सिंह, एसपी देवास ने बताया कि देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बागली थाना पुलिस ने जिकजेक लगाकर और घेराबंदी कर 3 ऐसे लोगों को पकड़ा जो देवास, इंदौर, खरगोन, भोपाल व अन्य जिलों से वाहन चोरी किया करते थे। तीनों ने मिलकर 110 दो पहिया वाहन व 4 चार पहिया वाहन चोरी किए हैं। जिनकी कीमत ₹2 करोड़ बताई जा रही है।
तीनों चोर गिरोह के सदस्य जिनके ओर साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि चोर वाहनों को काटकर पुर्जे खोलकर उन्हें बाजारों में बेचते थे। और सूने मकानों की रेकी कर चोरी करना, सुनसान इलाकों में खड़े दोपहिया वाहन चोरी करना, चोरी के वाहनों से अवैध शराब, अवैध लकड़ियों को परिवहन करना जैसे काम किया करते है।
गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश पिता वासुदेव बिछानिया निवासी ग्राम जटाशंकर बागली, लक्ष्मण उर्फ लक्की पिता फूल सिंह निगवाल निवासी पेडमी जिला इंदौर व एक अन्य नाबालिग है। जिनसे ओर चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सभी वाहन देवास, इंदौर, सीहोर, आष्टा जिलों सहित मध्यप्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्यों के चुराए हुए है। जिनमें एक चोर सीसीटीवी में चोरी करते कैद भी हुआ है।
एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि बागली से 3 ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास 110 दो पहिया व 4 चार पहिया चोरी के वाहन जब्त किए हैं ये चोर सुनी जगह, सुने मकान देखते थे। वहीं चोरी करते थे। और चोरी किये वाहन डिस्मेंटल कर कलपुर्जे बाजार में बेच देते थे। इनमें दो चोर बालिग व एक अन्य नाबालिग है। जिनसे ओर चोरी के बारे में पूछताछ की जा रही है।