Khategaon News : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में जिला जेल देवास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला जेल देवास में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग देवास के सौजन्य से एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रथम जिला न्यायाधीश देवास श्री मनीष सिंह ठाकुर ने उद्बोधन देते हुए कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिससे हमें बचना चाहिए।इस बीमारी से बचने का उपाय बचाव एवं जानकारी ही एकमात्र साधन है। इसकी जानकारी और सजगता को ध्यान रखते हुए हम इस बीमारी से बच सकते हैं। उनके द्वारा जेल निरीक्षण कर विधिक सहायता की जानकारी भी प्रदान की गई।

शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने बताया कि एड्स की जांच शासकीय चिकित्सालय में नि:शुल्क और गोपनीय होती है और इसकी जानकारी भी गोपनीय रखी जाती है। एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 की भी जानकारी प्रदान की गई। बताया की हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को एचआईवी से संबंधित जो भी जानकारी चाहिए तत्काल प्रतिनिधि के माध्यम से मिलेगी। उनके द्वारा नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों को विधिक सेवा योजना 2015 एवं नालसा-सालसा की अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। जिला चिकित्सालय देवास की एड्स नियंत्रण टीम के सदस्य गण द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर उपस्थित बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

एड्स नोडल अधिकारी डॉ बीआर शुक्ला ने बताया कि एचआईवी/एड्स संबंधी मामलों में जागरूक बने। एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है, लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएँ एवं जानकारियाँ पहुँचाना है। उपरोक्त शिविर में डॉ.जीपी खरे एवं हॉस्पिटल से स्टाफ जिला जेल देवास जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे, उप अधीक्षक एवं जेल स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button