Khategaon News : खिवनी अभ्यारण मैं अनुभूति कैंप के माध्यम से, बच्चो को जंगल से जोड़ने का किया गया प्रयास

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से वन मंडल देवास अन्तर्गत अनुभूति कार्यक्रमों की श्रंखला में इको अनुभूति कैंप के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण के प्रति प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अभ्यारण खिवनी के वन परिक्षेत्र ख़िवनी वन विश्राम ग्रह पर किया गया! अनुभूति कैंप हेतु मास्टर ट्रेनर अधीक्षक अभ्यारण खिवनी राजेश मंडावलिया एवं वन स्टाफ द्वारा बच्चों को जंगल की अनुभूति कराई गई! अनुभूति कैंप में ग्राम ओमकारा के शासकीय हाई स्कूल के 120 बच्चे सम्मिलित हुए! बच्चों को अनुभूति टी-शर्ट एवं कैप का वितरण किया गया!

Khategaon News

विभिन्न पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में बच्चों को समझाया स्कूली बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ साथ अभ्यारण खिवनी में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य प्राणी , पक्षियों , तितलियों, एवं सरीसृप के बारे में जानकारी दी गई तथा मानव जीवन में इनके महत्व को समझाया गया! जंगल भ्रमण करते हुए बच्चो को वन्य प्राणियों के अप्रत्यक्ष प्रमाण जैसे कि तेंदुआ, लकड़बग्घे एवं सियार की विष्ठा, नीलगाय एवं कृष्ण मृग की लेंडिया व पगमार्क दिखाये गए !

बच्चों को प्राकृतिक व्याख्या पथ पर जंगल भ्रमण के दौरान जलीय एवं चारागाह क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों की विभिन्न प्रजाति व वन्य प्राणी आकलन के विभिन्न तरीकों कैमरा ट्रैप, पग मार्क इंप्रेशन पेड आदि के बारे में बच्चो को जानकारी दी गई! साथ ही चारागाह, तालाब एवं नदी पारिस्थितिकीय तंत्र के बारे में बताया गया!

विधायक श्री आशीष शर्मा द्वारा पढ़ाया गया प्रकृति का पाठ

कन्नौद खातेगांव विधायक आशीष शर्मा द्वारा बच्चों को अनुभूति कैंप के माध्यम से प्रकृति से जोड़ने के लिए वन विभाग की प्रशंसा की गई एवं बच्चों को जंगल से जुड़ने व वनों व वन्य प्राणियों के महत्व को समझाते हुए उनके संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया!

प्लास्टिक के स्थान पर स्टील की थालियों में खिलाया भोजन

वन मंडल देवास में इस बार अनुभूति कैंप में नई पहल के तौर पर प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए स्टील की थालियों में बच्चों को भोजन कराया गया! ताकि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जा सके!
मृदा एवं जल संरक्षण की संरचनाओं के बारे में बताया – बच्चों को वन विभाग द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों जैसे – कंटूर ट्रेंच, डबरा डबरी, तालाब आदि के बारे में जानकारी दी गई! बच्चों द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के संबंध में प्रकट कि गई जिज्ञासाओं को मास्टर ट्रेनर द्वारा स्पष्ट किया गया!

जंगल भ्रमण उपरांत बच्चों के लिए जैव विविधता प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें 1. प्रथम निशा पिता मदनलाल परमार, अभिषेक पिता नारायण द्वारा द्वितीय एवं ज्योति पिता दिनेश परमार तृतीय स्थान प्राप्त किया गया! वन परिक्षेत्र अधिकारी हरसपुर श्री शैलेन्द्र सोलंकी एवं शासकीय स्कूल ओंकारा के प्रधानाध्यापक श्री द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया!

कैंप के दौरान एसडीओ वन एस एल यादव, खातेगांव वन परीक्षेत्र अधिकारी बंदना ठाकुर ,वन परिक्षेत्र खीवनी के आर सी चौहान उप वन क्षेत्रपाल, प्रमोद कुमार सास्ता वनपाल, राजेन्द्र धौलपुरे वनपाल , के के वर्मा , राजकुमार, बजरंग सिंह, दीपक मोर्य वन रक्षक, खातेगांव मेडिकल स्टाफ एवं मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button