Plastic Free Campaign : स्वच्छ सिटी इंदौर में नगर निगम ने थैला ATM मशीन लगाई
Swachh City in India : इंदौर अपनी सफाई को लेकर जाना जाता है। इंदौर देश की नंबर वन सबसे साफ सिटी है। आए दिन यहां के लोगों की कार्यशैली और नगर निगम की तरफ से रखी जा रही साफ सफाई की मिसाल देशभर में दी जाती है।
Plastic Free Campaign : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. देश की सबसे साफ सिटी का तमगा हासिल किए इंदौर (Swachh City) अपनी सफाई को लेकर जाना जाता है। इंदौर देश की नंबर वन सबसे साफ सिटी है। आए दिन यहां के लोगों की कार्यशैली और नगर निगम की तरफ से रखी जा रही साफ सफाई की मिसाल देशभर में दी जाती है। अब शहर के लोग शहर के पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में जुट गए हैं।
इंदौर अपनी सफाई को लेकर जाना जाता है। इंदौर देश की नंबर वन सबसे साफ सिटी है। आए दिन यहां के लोगों की कार्यशैली और नगर निगम की तरफ से रखी जा रही साफ सफाई की मिसाल देशभर में दी जाती है। अब शहर के लोग शहर के पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में जुट गए हैं। ऐसा ही शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल, नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान यानी Plastic Free Campaign की शुरुआत की है।
इसी क्रम शहर के कई स्थानों पर झोला एटीएम लगाए गए हैं। इस एटीएम मशीन में 10 रुपए डालते ही एक थैला निकल आएगा। थैला मशीन पर लिखी एक विज्ञापन की लाइन भी काफी पसंद की जा रही है। इसमें लिखा है- 100 प्लास्टिक पर भारी एक थैला… इस तरह की मशीन शहर में कई जगह लगाई गई है।