Triple Talaq : निकाह के 18 साल बाद दिया तलाक, CM हेल्पलाइन पर शिकायत
शादी के 18 साल बाद पति ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
Triple Talaq News : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्यप्रदेश इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के ऊपर तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता के मुताबिक़ वह अपने पति और सास-ससुर की शिकायत लेकर चंदन नगर थाने पर तकरीबन 15 दिन पहले गई थी, लेकिन 15 दिन में पुलिस लगातार जांच पड़ताल की बात कह कर शिकायत को दर्ज नहीं कर रही थी.
इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी. उसके बाद थाना प्रभारी ने उसे थाने पर बुलाकर पहले समझाइश दी और सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की बात कही, लेकिन पीड़िता ने थाना प्रभारी को यह कहा कि पूरे मामले में जब तक तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं होता, तब तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण नहीं करेगी, उसके बाद इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति पर तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.
पीड़िता का वर्ष 2004 में आशिक से निकाह हुआ था. वह कुछ समय तो ठीक रहा, लेकिन पीड़िता का आरोप है की उसके अन्य युवतियों से भी संबंध थे, इस कारण से उसके पिता भी परेशान रहते थे. कुछ समय पूर्व एक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसे दोषी पाया था, जिस पर से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वह लम्बे समय जेल रहा था.
जेल से जमानत पर बाहर आकर दोनों काफी दिनों तक अलग-अलग रहे. कुछ समय पहले वह पीड़िता के पास गया और तलाक की बात कही. लेकिन, पीड़िता ने अपने 13 वर्षीय बच्चे के होने के कारण तलाक न देने का हवाला दिया. इस पर से दोनों के बीच अनबन हो गई. वहीं, आरोपी ने मौखिक तौर पर तीन बार तलाक कह कर उसे दूर रहने की हिदायत दे दी.
पुलिस अब कर रही मामले की जांच
इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की, लेकिन पुलिस इस आधार पर तीन तलाक का प्रकरण टालती रही कि दोनों पूर्व से ही अलग-अलग रहते है, लेकिन पीड़िता केस दर्ज करवाने पर ही अड़ी रही. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी राजवंश सिंह गौतम के मुताबिक़ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले में विस्तृत जाँच की जा रही है.