MP News : शिवराज-सिंधिया ने किया प्रदेश के छठवें एयरपोर्ट का भूमिपूजन

Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को विन्ध्य क्षेत्र को हवाई सेवा में नई सौगात देने के लिए रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को विन्ध्य क्षेत्र को हवाई सेवा में नई सौगात देने के लिए रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। एयरपोर्ट निर्माण पर चालीस करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने 747.51 करोड़ रुपए के 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 603.42 करोड़ रुपए के 17 कार्य का भूमिपूजन व 144.09 करोड़ रुपए के 15 विकास कार्य का लोकार्पण शामिल है।

सीएम शिवराज रीवा में एयरपोर्ट के भूमिपूजन के पहले सुबह नागपुर पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जबलपुर होकर रीवा गए। रीवा प्रवास पर पहुंचे शिवराज और सिंधिया ने 71 करोड़ रुपए के नवनिर्मित 2000 लीटर उत्पादन क्षमता के दुग्ध भवन, 1.03 करोड़ रुपए से शा. हाई स्कूल समान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 65.62 करोड़ रुपए से जल जीवन मिशन के तहत 156 योजनाओं, 4.3 करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड घटक अन्तर्गत निर्मित 65 खेत तालाब व 8 अमृत सरोवर निर्माण कार्य का लोकार्पण होगा। इसके साथ ही हनुमना में 65 करोड़ रुपए से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारियों के लिये आवास के लिए भी भूमिपूजन किया गया।

Related Articles

Back to top button