Khirkiya News: एकल नृत्य प्रतियोगिता में गरिमा ने जीता प्रथम पुरस्कार, वर्षा दूसरे और भूमिका तीसरे स्थान पर

Khirkiya News: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर नवदुर्गा रेलवे स्टेशन समिति ने सोमवार को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस नृत्य प्रतियोगिता में खिरकिया के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ललित बाथोले, खिरकिया
Khirkiya News: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर नवदुर्गा रेलवे स्टेशन समिति ने सोमवार को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस नृत्य प्रतियोगिता में खिरकिया के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता की विजेता गरिमा राठौर रही जिन्हें वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद नेहा रविंद्र दुआ ने 2100 रुपए की राशि के साथ प्रथम पुरस्कार प्रदान किया वहीं दूसरे स्थान पर वर्षा रही जिन्हें वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद सोनम पीयूष सोनी द्वारा 1501/- की राशि के साथ पुरस्कार दिया गया।

तीसरे स्थान पर भूमिका मिश्रा रही जिन्हें वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद वंदन मलखान सिंह इरलावत ने 1101/- देकर पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को पार्षदों ने सांत्वना पुरस्कार दिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नेहा रविंद्र दुआ, वंदना मलखान सिंह इरलावत, सोनम पीयूष सोनी एवं मिलीन खंडेल उपस्थित रहे। संकट मोचन हनुमान मंदिर नवदुर्गा रेलवे स्टेशन समिति द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button