Khirkiya News : मध्यान्ह भोजन के लिए पिसाए जा रहे गेंहू में लगा घुन चल रही थी इल्लियां
Khirkiya News : मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आंगनवाड़ी व स्कूलों में बच्चों को पोष्टिक भोजन देने के लिए स्व सहायता समूहों को भोजन बनाने का टेंडर दिया जाता है, लेकिन स्व सहायता समूह के लोगों की आत्मा मर सी गई है।
ललित बाथोले, खिरकिया
Khirkiya News : मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आंगनवाड़ी व स्कूलों में बच्चों को पोष्टिक भोजन देने के लिए स्व सहायता समूहों को भोजन बनाने का टेंडर दिया जाता है, लेकिन स्व सहायता समूह के लोगों की आत्मा मर सी गई है। ताजा मामला खिरकिया नगर में मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले बालाजी स्व सहायता समूह व राधे स्व सहायता समूह के द्वारा मैन रोड़ स्तिथ एक आटा चक्की पर 5 बोरी गेंहू पीसने के लिए लाया गया। जब पत्रकारों की नजर पड़ी तो वीडियो बनाया गया जिसमें पूरा गेंहू सड़ा हुआ मिला व उसमे किडे चल रहे थे ।
चक्की से आनन फानन में उठाया गेंहू
जब मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले बालाजी मंदिर के पुजारी गोविंद महाराज को जब इस बात की सूचना लगी कि पत्रकारों ने वीडियो बना लिया है तो आनन फानन में गेंहू की बोरियों को आटा चक्की से उठा लिया गया। जब तक एक कट्टी सड़ा हुआ गेंहू की पिसाई हो चुकी थी
मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़
मासूम बच्चों को दिए जा रहे भोजन के गेंहू में कीड़े व घुन लग जाने पर भी पिसाई के लिए भेज दिया गया। यह जिसका सीधा असर मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। समूह के संचालकों के द्वारा बेहद घटिया किस्म का भोजन परोसने पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, क्योंकि गरीब परिवार के मासूम बच्चों को सड़ा हुआ गेंहू पीसकर खिलाया जा रहा है। यह बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अधिकारियों से मांग की जाती है कि समूह से तत्काल मध्यान्ह भोजन का काम का अनुबंध निरस्त कर उक्त समूह को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
इनका कहना है
बच्चों के मध्यान्ह भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही हो आपके द्वारा बताए जा रहे प्रकरण की जांच कर दोषी पाए जाने पर स्व सहायता समूह के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
राजेन्द्र सिंह पंवार, तहसीलदार खिरकिया
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी
सुषमा चौरसिया, महिला बाल विकास अधिकारी खिरकिया