MP News: लंबित मांगों पर मंत्री भदौरिया से हुई कर्मचारी संगठनों की चर्चा

संदीप जैन, उज्जवल प्रदेश, भोपाल
MP News: मध्य प्रदेश शासन, कर्मचारी एवम मध्य प्रदेश शासन के मध्यस्थ वार्ता हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकृत किए गए कैबिनेट मंत्री आदरणीय अरविंद भदौरिया जी ने निज निवास भोपाल पर अति महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारी कर्मचारियों के विषय में विभिन्न लंबित मांगों के विषय में चर्चा हुई.

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि उनकी समस्त मांगों पर चर्चा की एवं चर्चा के उपरांत जो महत्वपूर्ण मांगे हैं. उस पर अति शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय से संवाद कर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री के समक्ष समस्त प्रतिनिधि मंडल को भी मिलाया.

नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता पुरानी पेंशन योजना बहाली लिपिकों के संदर्भ में.सहायक शिक्षक/ शिक्षकों की पदोन्नति एवं पदनाम एवं ग्रेड पे में सुधार 300 दिवस का भुगतान. तहसीलदार एवं आर आई की पदोन्नति पंचायत सचिवों के वेतन मान सहित वरिष्ठता,क्रमोन्नति,पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति,सातवे वेतनमान, डीए भुगतान आदेश,अर्जित अवकाश नगदीकरण,सहित पेंशनर साथियों की पेंशन एरियर,इत्यादि अन्य मांगों के विषय पर आज सार्थक चर्चा हुई .

मंत्री जी श्री भदौरिया जी ने सभी प्रमुख मांगो का ड्राफ्ट आज हमसे प्राप्त किया,अलग अलग विभागो के कर्मचारी संगठन प्रदेश अध्यक्षों द्वारा बेबाकी से अपनी विभागीय बातो को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया है.

जल्द ही अच्छे परिणाम सामने होंगे परंतु मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी मोर्चा का दिया हुआ आंदोलन का कार्यक्रम यथावत रहेगा. इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह. कार्यकारिणी अध्यक्ष महेंद्र शर्मा .कार्यकारिणी अध्यक्ष एमपी द्विवेदी जी .संरक्षक कैलासिया जी संयोजक एसबी सिंह. नायब तहसीलदार संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह जी. आर आई के अध्यक्ष फिरोज खान. सुभाष शर्मा .जितेंद्र सिंह ठाकुर,राजकुमार चंदे. सहज सरकार. दिनेश शर्मा जितेंद्र शाक्य,रविंद्र पाल सिंह तंवर, आष्टा से मनीष सारसिया,भोपाल से आदि कर्मचारी नेताओं ने संयुक्त मोर्चा के प्रमुख जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई आज की मुलाकात मंत्री जी के निवास पर हुई यह जानकारी मोर्चे के प्रांतीय प्रवक्ता सुभाष शर्मा जी द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button