MP News: PM मोदी ने रखी देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी।
प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी उसमें मप्र के 34 स्टेशन शामिल हैं। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल हुए। राज्यपाल सुबह करीब सवा दस बजे स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल का संबोधन हुआ। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। मोदी ने रेल क्षेत्र में प्रदेश को बहुत सौगातें दी हैं। आम जनता की तरफ से उनके आभारी हैं। कार्यक्रम के दौरान अमृत भारत प्रोजेक्ट पर लघु फिल्म भी दिखाई गई।
अमृत भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य
- स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
- शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
- स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
- आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
- बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
- मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
- मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
- लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति
24,470 करोड़ की लागत में होगा स्टेशनों का पुनर्विकास
स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की कुल लागत 24,470 करोड़ रुपए होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा कहा है कि रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है, इसीलिए उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है। इस दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई थी। दिसंबर 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए एक मास्टरप्लान तैयार करना और सुविधाएं बढ़ाने के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना है।
मुख्यमंत्री शिवराज बोले-रेलवे सुविधाएं और बेहतर हो सकेंगी
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश दे 34 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश में चौतरफा सुविधाओं में वृद्धि हो रही है। रेलवे स्टेशनों के विकास से रेलवे सुविधाएं और बेहतर हो सकेंगी। इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत कई नेता और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा इस मौके पर खजुराहो में मौजूद रहे। उनके लोकसभा क्षेत्र खजुराहो और कटनी में रेलवे स्टेशन का विकास किया जाना है। प्रदेश के 21 जिलों में इन स्टेशनों की सुविधाएं बढ़ने से लोग लाभान्वित होंगे।