New Year 2024: इंदौर खजराना गणेश मंदिर में 6 लाख भक्तों के पहुंचने के आसार, दर्शन से पहले जान लें इस बार कैसे होगी एंट्री

New Year 2024: नए साल में इस बार भी खजराना गणेश मंदिर में 6 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर प्रबंध समिति ने 1 जनवरी की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

New Year 2024: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. नए वर्ष के स्वागत के लिए जहां लोगों ने कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोई बाहर घूमने जा रहा है तो कोई परिवार और मित्रों के साथ कुछ नया प्लान कर रहा है। वैसे अधिकांश लोग नए कैलेण्डर वर्ष में आराध्य इष्टदेव भगवान के दर्शन करते हैं।

मंदिरों में नए वर्ष पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान के दर्शनार्थ विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इन्दौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश जी के दर्शन के लिए एक जनवरी को तकरीबन 6 लाख भक्तों के मंदिर में पहुंचने का अनुमान मंदिर प्रबंधन समिति ने लगाया है।

New Year 2024 के पहले दिन पहुंचे थे 5 लाख से ज्यादा लोग

गत वर्ष लगभग साढ़े 5 लाख से ज्यादा भक्त 1 जनवरी को भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसलिए इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 6 लाख तक पहुंचने की मंदिर प्रशासन को उम्मीद है। इसे देखते हुए खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 जनवरी की व्यवस्थाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं । इसे लेकर जल्द ही एक बैठक मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी और मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है जिसमें एक जनवरी के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Also read: गोवंश की हत्या पर CM मोहन सरकार ने जमींदोज किये आरोपियों के 3 मकान

नए साल 2024 पर कैसे होगी खजराना मंदिर में एंट्री?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात को 11 बजे तक खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए जा सकेंगे। वहीं 1 जनवरी 2024 की सुबह 5 बजे दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खुल जाएंगे। आपको बता दें कि 31 दिसंबर को रात को 12 बजे होने वाली आरती मंदिर के पुजारी द्वारा की जाएगी, लेकिन इसमें भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में कोरोना के कारण भीड़ नहीं जुटी थी, लेकिन इस साल अच्छी खासी भीड़ होने की उम्मीद है क्योंकि 31 तारीख को रविवार है और रविवार होने के साथ ही लोग मंदिर जाना ज्यादा पसंद करते हैं। खास बात यह है कि इतनी भीड़ होने के बावजूद भी 45 मिनट में दर्शन हो जाएंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। अधिक भीड़ की वजह से चार-चार की कतार में खजराना गणेश के चलित दर्शन किए जा सकेंगे।

Also Read: CM ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपेयी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नए साल पर भक्तों का प्रवेश हर बार की तरह काली मंदिर मार्ग से होगा। वहीं निकासी गोयल विहार की तरफ से होगी इधर सुरक्षा की बात करें तो खजराना गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके अलावा निजी सुरक्षा समिति के 60 से अधिक कर्मचारी दर्शन व्यवस्था संभालेंगे। वहीं पार्किंग को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जनवरी में लगने वाले तिल चतुर्थी मेले की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि साल भर में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी पर होती है।

MP News: मध्‍य प्रदेश के 43 जिलों में शुरू हुई साइबर तहसील

Related Articles

Back to top button