संस्कार भारती धार की साधारण सभा सम्पन्न, नवीन कार्यकारिणी का गठन

धार
रंगमंच एवं ललित कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की साधारण सभी संस्कार भारती मालवा प्रांत के कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना सालकडे एवं श्री सारंग लासुऱकर के निर्देशन में सम्पन्न की गई।

सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन प्रांत कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना सालकडे एवं श्री सारंग लासुऱकर एवं संस्था अध्यक्ष अतुल कालभवर ने किया । कार्यक्रम की षुरूआत में संस्कार गीतष्षुभम् मालवीय ने गाया पष्चात् अतिथि परिचय रितेष पांडे द्वारा दिया गया। अतिथि स्वागत संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सुनिता देवासकर ने किया।संस्था का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन और वार्षिक आय-व्यय का वाचन श्रीमती रूपाली साठे ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन श्री दुर्गेष नागर ने किया।

अपने अतिथि उद्बोधन में प्रान्त कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना सालकडे ने संस्कार भारती के समग्र रूप का परिचय देते हुए कलासाधकों के मध्य नव ऊर्जा में संस्कार भारती की सहभागिता का व्यापक विस्तार करने पर बल दिया। आपने कलासृजन के साथ संगठन की उपयोगिता को कैसे किया जाय व समाज के विभिन्न कलासाधकों को संस्कार भारती से जोड़ने के महत्व को परिभाषित किया।  इसके पष्चात् धार इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें अध्यक्ष श्री अतुल कालभवर, महामंत्री श्री विनोद चौहान, कोेषाध्यक्ष श्रीमती गौरव अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रितेष पांडे, सहमहामंत्री श्रीमती सुनिता देवासकर, सहकोेषाध्यक्ष श्रीमती रेखा राठौड़ ।जिला उपाध्यक्ष- श्रीमती रेणुका गायकवाड़, श्री ओमप्रकाष सोलंकी, श्री कैलाष सुर्यवंषी मनोनित किए  ।

जिला मंत्री- श्री हृदय मुकाती, श्रीमती किरण रावल, श्रीमती  निषा षर्मा ।
मिडिया प्रभारी-श्री रॉकी मक्कड़, आईटीसेल प्रमुख-श्री योगेष कबीरपंथी, प्रचार मंत्री-श्रीमती प्रतिभा रौंधले, कार्यालय मंत्री-श्री पुष्पजीत भोसले । तहसील संयोजक बदनावर से सुश्री मनीषा खेड़ेकर, कुक्षी से श्रीमती अमृता भावसार ।

विधा प्रमुख- संगीत- श्री दिपक खलतकर, नृत्य-श्रीमती वृषाली देषमुख, चित्रकला – श्रीमती रूचि नायकवाडे, भू-अलंकरण, श्रीमती रूपाली साठे, लोक कला – श्री जगदीष बोरियाला, नाट्य- श्रीमती नीता फाटक, साहित्य- श्री दुर्गेष नागर, मूर्तिकला-श्री प्रणय षर्मा, पुरातन विधा- श्री अषोक पाटीदार के विधा प्रमुख बनाए गए।

इस अवसर पर समिति के डॉ. अनिल गंगवाल, श्रीमती बृजलता विजयवर्गीय, श्रीमती अर्चना मुकाती, श्रीमती सीमा गायकवाड़,श्रीमती षीला अड़सुले, श्रीमती भावना पंवार, श्री दीपक मालवीय, सुश्री संध्या एलवंडे, श्री मंगेष सावंत, श्री संजय उपाध्याय, श्रीमती मिनाक्षी लहरे, श्रीमती भारती कराले सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अन्त में इस वर्ष दिवंगत कलासाधकों के लिए दो मिनिट के मौन के साथ आभार श्री कैलाष सुर्यवंषी द्वारा सभी का माना गया ।
 उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी रॉकी मक्कड़ ने दी।

Related Articles

Back to top button