खेल प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभायें निखरती है – पुलिस अधीक्षक

खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
मुरैना

खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी के आतिथ्यि में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, लॉन  टेनिस खिलाड़ी डॉ. पीएस तोमर की उपस्थिति में खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन संभागीय खेल अधिकारी, विभिन्न नियुक्त खेल प्रशिक्षकों एवं युवा समन्वयकों, विभागीय कर्मचारियों प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन स्थित टेनिस कोर्ट पर किया गया।   

पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा है कि खेल प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभायें निखरती है। प्रशिक्षणार्थियों को नियमित यदि प्रशिक्षण दिया जाये एवं समय-समय पर खेलों के शिविर जैसे आयोजन किए जाये तो संभवतः खेल प्रतिभाऐं निखरेगी। जिससे मुरैना जिले के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय एवं  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। खेल प्रशिक्षण प्रदान करने वाले विभिन्न प्रशिक्षकों को शील्ड, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से जिला मुख्यालय पर 664 (09 खेलों में) एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर 608 प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुये। इस प्रकार शिविर से 1272 प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुये। अंत में संभागीय खेल अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए सहयोगी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करने में दिये गये वहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button