15 अगस्त के पहले सभी नगरीय निकायों में शपथ दिलाने की तैयारी में जुटे आयोग और सरकार

उज्जैन
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सबसे पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की नगर निगम परिषद वजूद में आएगी। इस नगर निगम के महापौर और पार्षद 5 अगस्त या उसके पहले समारोह के जरिये शपथ लेंगे। इसके बाद भोपाल, इंदौर, सागर, ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली नगर निगमों का शपथ समारोह 8 अगस्त के पहले होगा। इसी दौरान नगरपालिका इटारसी, बैरसिया, डबरा, दमोह, अशोकनगर नगरपालिका में निर्वाचित हुई परिषदों को शपथ दिलाने का काम किया जाएगा। 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए शेष बचने वाले सभी नगरीय निकायों का शपथ समारोह इसके पहले कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

उज्जैन जिला प्रशासन सबसे अव्वल
निर्वाचन की सूचना सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने में उज्जैन जिला प्रशासन सबसे आगे रहा है। उज्जैन कलेक्टर ने दूसरे दिन ही जानकारी भेज दी थी जिसके बाद 22 जुलाई को निर्वाचन परिणाम नोटिफाई किए जा चुके हैं। इस लिहाज से अब उज्जैन की नगर निगम परिषद सबसे पहले शपथ लेगी और यह शपथ शासन के आदेश के आधार पर 5 अगस्त तक कराना होगी।

जल्द बुलाई निर्वाचन परिणाम की जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा है कि जल्द से जल्द निर्वाचन परिणाम की जानकारी भेजें ताकि उसे नोटिफाई कराया जा सके। इस बीच नगरीय विकास और आवास विभाग ने भी परिषदों के शपथ को लेकर टाइमलाइन जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि निर्वाचन परिणाम की अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के भीतर नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी।

8 अगस्त तक भोपाल, इंदौर में शपथ
25 जुलाई को जिन अन्य नगर निगमों के निर्वाचन का नोटिफिकेशन हुआ है, उसमें भोपाल, रीवा, ग्वालियर, सागर, इंदौर, सिंगरौली नगर निगम शामिल हैं। इन नगर निगमों में 8 अगस्त तक शपथ कराना होगी।

Related Articles

Back to top button