NCHRO का जाँच दल गुना में तीन पुलिस कर्मियों के एनकाउंटर में मारे गये व्यक्तियों से जुड़े सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच करने पहुँचा

जाँच दल ने भोपाल के गांधी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में की विस्तृत रिपोर्ट जारी

गुना
दिनांक 13 मई 2022 को मध्यप्रदेश के गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के पश्चात् नौशाद, शहजाद एवं छोटू उर्फ़ ज़हीर खाँन का एनकाउंटर एवं सम्बंधित सम्पूर्ण घटनाक्रम के तथ्य जानने के लिए एन.सी.एच.आर.ओ का 19 मई 2022 को गुना पहुँचा तथा गुना शहर के अन्दर घटना से संबंधित जानकारी ली। जाँच दल में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आराधना भार्गव, प्रदेश महासचिव वासिद खाँन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्रा एवं संगठन के सदस्य श्रीकांत वैष्णव शामिल थे। निर्दोष लोगों को घटना में फसाया जा रहा है इस संबंध में मुस्लिम समाज के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष से बात की। दिनांक 20 मई 2022 को टीम विदौरिया ग्राम के पठानी मोहल्ले में सुबह 7:30 बजे पहुँची जहाँ पुलिस मुठभेड में मारे गये नौशाद और शहजाद की माँ, पत्नि बच्चों से मुलाकात की तथा मुठभेड में मारे गये नौशाद और शहजाद के परिवार के सदस्यों ने बताया कि बिना कानूनी कार्यवाही करे उनके मकान तोड़ दिये गये हैं। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिराज की बेटी अर्शी की शादी ग्राम विदौरिया से सम्पन्न होनी थी उसके दहेज का सामान घर पर रखा था जिसे पुलिस ने बुलडोजर से नष्ट कर दिया तथा 2 लाख रूपये नगद, चाँदी की पायल, झुमकी, मंगलसूत्र तथा कंगन लेकर चले गये।
                  
दिनांक 19 एवं 20 मई 2022 को घटना की सच्चाई समझने के लिए टीम गुना शहर एवं ग्राम विदौरिया गई तथा पीड़ित पक्ष की बात सुनी। प्रशासन का पक्ष जानने हेतु जाँच दल की सदस्य एडवोकेट आराधना भार्गव ने गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा से मोबाइल नम्बर 7049100437 पर दिनांक 20/05/2022 को 10ः37 बजे 7999176985 से फोन किया पर उन्होंने फोन नही उठाया और न बाद में उन्होंने फोन लगाया। इसके पश्चात् आईजी डी श्रीनिवास वर्मा से 9479998999 पर चर्चा की और मिलने का समय मांगा उन्होंने समय दिया। एन.सी.एच.आर.ओ मध्यप्रदेश के जाँच दल ने कमाडेण्ट कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की। पुलिस वालों द्वारा दिनांक 14/05/2022 को गांव विदौरिया में लोगों के घरों से सोना, चाँदी तथा नगद एवं मोबाइल ले जाने के संबंध में शिकायत की एवं अर्शी की शादी करने पर पुलिस द्वारा सहयोग एवं सुरक्षा करने की बात रखी। मृतक पुलिस कर्मी के घटना स्थल पर पहुँचने के रोजनामचा सान्हा में इंद्राज तथा हथियार आवंटित करने, प्राईवेट गाड़ी से घटना स्थल पर पहुँचने के संबंध में अधिकारी ने कोई जवाब नही दिया।

इस सम्पूर्ण घटनाक्रम में जितना अपराध शिकारियों का है उतना ही अपराध मारे गये पुलिस कर्मियों का भी है। बदला लेने की भावना से मध्य प्रदेश की पुलिस निर्दोष अल्पसंख्यकों को पकड़कर पुलिस मुठभेड में मार रही है तथा बुलडोजर से उनके निवास स्थल ध्वस्त कर रही है। प्रदेश के नेताओं के संबंध अपराधियों के साथ हैं, अखबारों में नेताओं के साथ फोटो छप रहे है, सफेदपोश अपराधियों को बचाने के लिए पुलिस मुठभेड में अल्पसंख्यकों की हत्या कर रही है। शहजाद जिसे पुलिस ने मुठभेड में मार डाला अगर उसके मोबाइल के काल डिटेल्स निकाल लिये जाऐं तो पूरी घटना पर से पर्दा उठ सकता है परन्तु मध्यप्रदेश सरकार ऐसा नही चाहती। सफेदपोश माफिया एवं तस्करों को बचाने के लिए पूरा शासन वा प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है तथा निर्दोष अल्पसंख्यक पुलिस मुठभेड में मारे जा रहे है।

फैक्ट फांईडिंग कमेटी की मांग

  • पुलिस मुठभेड में मारे गये नौसाद, शहजाद और छोटू को फर्जी एनकाउण्टर में मारने वाले पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जावे।
  • सम्पूर्ण घटनाक्रम की सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच की जावे।
  • किसी भी व्यक्ति को न्यायिक प्रक्रिया के अलावा अन्य किसी तरीके से उन्हें सम्पत्ति से वंचित नही किया जा सकता। मृतक नौशाद, शहजाद और सिराज एवं निसार के घर पुलिस ने बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए बुल्डोजर से मकान तोड़ डाले हैं। उस मकान पर मृतक नौशाद, शहजाद के पत्नि और बच्चे का हक है। निसार और सिराज जो कि वर्तमान में गुना के जेल के अन्दर है उनके मकान पर उनकी पत्नि तथा बच्चों का हक है। बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किये उनके मकान तोड़ डाले है प्रत्येक को 10-10 लाख रूपया की क्षतिपूर्ति की राशि देने तथा ग्राम विदौरिया के पठानी मोहल्ले के अन्य निर्दोष लोगों के मकान तोड़े गये है उन्हें भी 10-10 लाख रूपये की राशि देने की मांग कमेठी करती है।
  • मृतक नौशाद की पत्नि रूबिना को उसके विवाह के समय दहेज में टी.वी. फ्रिज, वासिंग मशीन, सौफा सेट, डबल बेड का पलंग, ड्रेसिंग टेबिल श्रंृगारदानी, तथा अन्य गृहस्ती का सामान शादी के समय रूबीना के माता पिता ने दिया था जो कि स्त्रीधन  कहलाता है उस पर सिर्फ रूबिना का अधिकार था, स्त्री धन नष्ट करने वाले पुलिस कर्मियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा 10 लाख का मुआवजा देनी की मांग कमेठी करती है।
  • अर्शी की शादी के लिए दो लाख रूपये, चाँदी की पाजेब, 1 तोले सोने की झुमकी, 1/2 तेले सोने का मंगलसूत्र जो पुलिस वालों ने लेकर चले गये है अर्शी को वापस दिलाया जावे ।
  • बबली पति सलीम की बेटी साजिया की शादी 27 मई 2022 को होनी है शादी के लिए 15 हजार की चाँदी की पायल, 55 हजार की झुमकी, तथा 30 हजार का मंगलसूत्र जो पुलिस वाले 14 मई 2022 को लेकर गये हैं उन्हें वापस दिलाया जावे।
  • मृतक नौशाद, शहजाद एवं सिराज के बच्चों के रहने, खाने एवं शिक्षा की व्यवस्था की जावे।

Related Articles

Back to top button