Vande Bharat Express: भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का जारी हुआ Time Table और किराया
Vande Bharat Express News: भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही 11वीं वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच शुरू हो गई है।
Bhopal New Delhi Vande Bharat Express: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. यह मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसके साथ ही यह नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के बाद देश की दूसरी सबसे तेज ट्रेन है, जो 700 किमी का सफर 7.30 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। भोपाल से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 8.35 घंटे में यही दूरी तय करती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया | Vande Bharat Express Fare
रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार श्रेणी का किराया 1735 रुपये है इसमें 379 कैटरिंग चार्ज शामिल है। वहीं एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है, इसमें भी 434 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। ट्रेन में कैटरिंग वैकल्पिक है अगर आप यह सुविधा नहीं लेना चाहते तो किराए में से इसका चार्ज हट जाएगा।
Also Read: Indore Bawadi Hadsa : जांच के बाद पुलिस करेगी गिरफ्तारियां
20171 & 20172 Vande Bharat Express एच निजामुद्दीन – रानी कमलापति
वंदे भारत ट्रेन नंबर 20171रानी कमलपति स्टेशन से सुबह 5.30 मिनट पर रवाना होगी जो दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच यह सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर दो मिनट, 9.48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर दो मिनट और आगरा कैंट स्टेशन पर 11.23 बजे दो मिनट का स्टाप लेगी। राजधानी दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 20172 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे पर रवाना होगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच यह आगरा कैंट स्टेशन पर 4.20 बजे दो मिनट, ग्वालियर स्टेशन पर शाम 5.45 बजे दो मिनट, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 7.03 बजे दो मिनट का स्टाप लेगी।
शताब्दी से 20 प्रतिशत अधिक किराया | Bhopal New Delhi Vande Bharat
रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन तक के सफर में वंदे भारत की चेयरकार में किराया 1735 रुपये है वहीं शताब्दी में यही किराया 1545 रुपये है। उधर एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है, शताब्दी में यही किराया 2555 रुपये है।
Ladli Bahna Yojana : CM शिवराज बोले- लाड़ली बहना योजना में दूसरे राज्यों के लोग न कर पाएं आवेदन