न्यायधानी में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 31 लाख के नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के साथ 2 सप्लॉयर गिरफ्तार

 

बिलासपुर

न्यायधानी में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को ए.सी.सी.यू. और सिविल लाईन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन्जेक्शन और टेबलेट के 2 सप्लॉयर को गिरफ्तार किया है। इन सप्लॉयरों के कब्जे से पुलिस ने करीब 31 लाख रूपये की कीमत के नशीले इंजेक्शन और टेबलेट ज़ब्त किया है।

बता दें कि थाना सिविल लाइन और ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) टीम ने बीते 26 सितंबर को कल्पना कुर्रे नामक एक युवती और एक नाबालिग को अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया था, तलाशी के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 896 नग Nitrazepam Tablets IP Nitrosun (नशीली गोली) बरामद किया था। इसी तरह बीते 22 अक्टूबर को सृष्टि कुर्रे नामक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से कुल 150 नग BUPRENORPHINE इंजेक्शन और REXOGESIC Ampoules ज़ब्त किया था। दोनों प्रकरणों के आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने रायपुर के रहने वाले विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम से पार्सल के माध्यम से Ampoules और Tablets मंगाने की बात बताई।

पुलिस ने नशे के सौदागरों को इस तरह दबोचा
विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम द्वारा नशीली टेबलेट की सप्लाई करने की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और उनकी पतासाजी में जुट गई, इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की दोनों नशीली सामग्री की सप्लाई करने इलेक्ट्रिक कार से बिलासपुर आ रहे है। इसके बाद जैसे ही दोंनो बिलसपुर पहुंचे पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और थाने ले आई।

पुलिस ने विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम के कब्जे से 11 लाख रूपये की 2150 नग नशीली Tablets और 20 लाख रुपये की 23648 नग Ampoules बरामद किया है। इसके अलावा नशीली टेबलेट की सप्लाई में प्रयुक्त टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से इन्वेस्टीगेशन कर नशे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जानकारी इकट्ठी की जा रही है, जिसपर विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगो की जानकारी भी एकत्र कर उनके विरूद्ध भी एण्ड-टु-एण्ड कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button