एक विधायक मोबाइल गेम खेलते दूसरे पान मसाला खाते दिखे विधानसभा में, सपा ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें विधानसभा में एक विधायक मोबाइल गेम खेलते दिख रहे हैं तो दूसरे पान मसाला खाते। सपा ने वीडियो के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा विधायकों को जनसमस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है, ''सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा विधायक! महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाकू खा रहे। इन लोगों के पास जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे। बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक!'

वहीं सपा के ट्विटर अकाउंट पर जारी दूसरे वीडियो में एक विधायक पान मसाला खाते दिख रहे हैं। सपा ने अपनी पोस्‍ट में उन पर कैंसर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बता दें कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 सितम्‍बर को समाप्‍त हो चुका है। शुक्रवार को सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी सदस्‍यों ने सदन से वॉकआउट किया था। इसके पहले के चार दिन भी सपा लगातार अक्रामक बनी रही। पहले दिन ही पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में पैदल मार्च के लिए निकले सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया था लेकिन आखिरी दिन सदन से वॉकआउट करने के बाद उन्‍होंने सपा दफ्तर तक पैदल मार्च किया। सदन के अंदर घमासान के बाद अब सपा ने वीडियो जारी कर सत्‍तारूढ़ बीजेपी के विधायकों पर आरोप लगाया है।

 

Related Articles

Back to top button