राजस्थान जेईएन भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, देखें नोटिस

नई दिल्ली
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मंगलवार को जेईएन भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी। परीक्षा 7 से 9 मई तक 6 पारियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा तीन दिन तक रोजाना दो-दो शिफ्टों में होगी। परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। चयन बोर्ड ( Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board , RSMSSB )  ने इस साल जनवरी माह में जेईएन के 1092 पदों पर भर्ती निकाली थी। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी थी। जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी व डीएलबी में 1092 जेईएन के पदों पर भर्ती होगी। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 और स्वायत्त शासन विभाग में 236 जेईएन की भर्ती होगी।  

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 वेतनमान मिलेगा।
बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बाद में rsmssb.rajasthan.gov.in पर घोषित की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा के लिए हॉल टिकट रिलीज हो जाने के बाद उसमें दिए निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा।  

Related Articles

Back to top button